दिल्ली में केंद्रीय कर्मचारियों की ऑफिस टाइमिंग में सरकार ने किया बदलाव, प्रदूषण के चलते मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर लगातार सख्तियां बढ़ती जा रही हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने गुरुवार को अपने कर्मचारियों के लिए काम के समय में बदलाव किया है।
केंद्रीय कर्मचारियों की ऑफिस टाइमिंग में सरकार ने किया बदलाव
केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए अपने कर्मचारियों के लिए अलग-अलग काम करने के समय की घोषणा की है। कर्मचारियों को गाड़ियों से निकलने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए वाहनों को पूल करने और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने के लिए भी कहा गया है। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी आदेश में कहा गया है कि इन उपायों को मंत्रालयों/विभागों/संगठनों द्वारा अपनी कार्यात्मक आवश्यकताओं के अनुसार अपनाया जा सकता है। इसमें यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि इसका किसी भी तरह से दक्षता और उत्पादकता पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए। इस आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों को कार्यालय सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक और सुबह 10 बजे से शाम 6:30 बजे तक खुले रह सकते हैं।
आज दिल्ली में दर्ज किया गया था 376 AQI
आदेश में कहा गया है कि कार्यालयों में दो टाइमिंग होगी। पहली टाइमिंग सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक और दूसरी टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम 6:30 बजे तक होगी। इसमें कहा गया है कि निजी वाहनों का उपयोग करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए वाहनों को पूल करने और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। एक सप्ताह तक गंभीर प्रदूषण स्तर रहने के बाद दिल्ली की वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ है लेकिन यह अभी भी बहुत खराब श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, गुरुवार (21 नवंबर) सुबह 9 बजे, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 376 दर्ज किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited