PM Modi के शपथ ग्रहण में कौन-कौन होगा शामिल? राष्ट्राध्यक्षों के अलावा मजदूर, ट्रांसजेंडर्स और सफाई कर्मचारियों को भी न्यौता!

PM Modi Oath ceremony: पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने वाले कई लाभार्थी, 'विकसित भारत' के ब्रांड एंबेसडर, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में काम कर रहे श्रमिक, वंदे भारत ट्रेन और इस तरह की अन्य कई परियोजनाओं से जुड़े श्रमिक, ट्रांसजेंडर्स, सफाई कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं।

पीए मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर काफी जोरों-शोरों से तैयारियां की जा रही हैं

PM Modi Oath ceremony: भारत में हुए आम चुनाव में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला है। हालांकि, बीजेपी बहुमत के जादुई आंकड़े को पार नहीं कर पाई। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगी दलों के साथ सरकार बनाने की तैयारी कर रही है। सरकार गठन को लेकर बुधवार को हुई बैठक में एनडीए के सभी दलों ने एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना है, जिसके बाद उनका लगातार तीसरी बाद प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी 9 जून को शपथ लेंगे, इसको लेकर तैयारिंया भी तेज कर दी गई हैं। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भारत के पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है। इसमें नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, मालदीव और श्रीलंका जैसे देश शामिल हैं। सबसे चौंकाने वाला नाम मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का है। दरअसल, बीते दिनों भारत और मालदीव के रिश्तों में तनाव देखा गया है। रिपोर्टस की मानें तो पीएम मोदी ने मुइज्जू से खुद बातकर उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया है।

श्रमिक, ट्रांसजेंडर्स और सफाई कर्मचारी भी शामिल

बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने वाले कई लाभार्थी, 'विकसित भारत' के ब्रांड एंबेसडर, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में काम कर रहे श्रमिक, वंदे भारत ट्रेन और इस तरह की अन्य कई परियोजनाओं से जुड़े श्रमिक, ट्रांसजेंडर्स, सफाई कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं। हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

End Of Feed