विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाई गई अब Y की जगह मिलेगी Z सिक्योरिटी

Foreign Minister S Jaishankar Security: विदेश मंत्री एस. जयशंकर की सुरक्षा अपग्रेड कर दी गई है। इन्हें अब जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। इससे पहले विदेश मंत्री को वाई श्रेणी की सुरक्षा का कवर मिलता था।

S Jaishankar Security

विदेश मंत्री एस. जयशंकर की सुरक्षा अपग्रेड कर दी गई है

Foreign Minister S Jaishankar:केंद्र सरकार ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में इज़ाफा किया है। उन्हें ‘वाई’ श्रेणी की जगह अब 'ज़ेड' श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी। सरकारी सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को जयशंकर की सुरक्षा का जिम्मा संभालने का निर्देश दिया है।

हरदीप सिंह निज्जर हत्या मामला: भारत-कनाडा मिलकर मामले को सुलझाएं, बोले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन

इससे पहले उन्हें दिल्ली पुलिस 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करा रही थी। इसके तहत हथियारबंद सुरक्षा कर्मियों की टीम उनकी सुरक्षा में तैनात रहती थी।गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, विदेश मंत्री एस जयशंकर की जान को खतरा बढ़ा है। इंटेलिजेंस ब्‍यूरो की थ्रेट रिपोर्ट के बाद जयशंकर की सिक्‍योरिटी बढ़ाने का फैसला किया गया है।

अब सीआरपीएफ 'ज़ेड' श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराएगी

सूत्रों ने बताया कि उन्हें अब सीआरपीएफ 'ज़ेड' श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराएगी और इसके तहत करीब 14-15 सशस्त्र कमांडो 24 घंटे पालियों में उनके साथ रहेंगे।

सीआरपीएफ की वाईआईपी सुरक्षा 176 लोगों को प्राप्त

सीआरपीएफ की वाईआईपी सुरक्षा फिलहाल 176 लोगों को प्राप्त है जिनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी वाद्रा शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited