विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाई गई अब Y की जगह मिलेगी Z सिक्योरिटी

Foreign Minister S Jaishankar Security: विदेश मंत्री एस. जयशंकर की सुरक्षा अपग्रेड कर दी गई है। इन्हें अब जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। इससे पहले विदेश मंत्री को वाई श्रेणी की सुरक्षा का कवर मिलता था।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर की सुरक्षा अपग्रेड कर दी गई है

Foreign Minister S Jaishankar:केंद्र सरकार ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में इज़ाफा किया है। उन्हें ‘वाई’ श्रेणी की जगह अब 'ज़ेड' श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी। सरकारी सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को जयशंकर की सुरक्षा का जिम्मा संभालने का निर्देश दिया है।

इससे पहले उन्हें दिल्ली पुलिस 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध करा रही थी। इसके तहत हथियारबंद सुरक्षा कर्मियों की टीम उनकी सुरक्षा में तैनात रहती थी।गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, विदेश मंत्री एस जयशंकर की जान को खतरा बढ़ा है। इंटेलिजेंस ब्‍यूरो की थ्रेट रिपोर्ट के बाद जयशंकर की सिक्‍योरिटी बढ़ाने का फैसला किया गया है।

अब सीआरपीएफ 'ज़ेड' श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराएगी

सूत्रों ने बताया कि उन्हें अब सीआरपीएफ 'ज़ेड' श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराएगी और इसके तहत करीब 14-15 सशस्त्र कमांडो 24 घंटे पालियों में उनके साथ रहेंगे।

End Of Feed