मोदी सरकार ने पेश किया 'कुर्सी बचाओ' बजट; राहुल गांधी ने लगाए 3 गंभीर आरोप
Budget 2024: राहुल गांधी ने मोदी सरकार के आम बजट 2024 को “कुर्सी बचाओ” बजट करार देते हुए तीन गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि वित्त मंत्री ने कांग्रेस के पिछले बजट और घोषणापत्र को कॉपी पेस्ट किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट 2024 पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए।
बजट 2024 पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया।
Rahul Gandhi on Budget 2024: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकार ने ‘‘कुर्सी बचाओ’’ बजट पेश किया है जिसमें भारतीय जनता पार्टी को खुश करने के लिए दूसरे राज्यों की कीमत पर खोखले वादे किए गए हैं। उन्होंने यह दावा भी किया कि यह बजट कांग्रेस के चुनावी घोषणापत्र और पिछले कुछ बजट की नकल है। राहुल ने मोदी सरकार पर 3 गंभीर आरोप लगाए।
सरकार ने पेश किया 'कुर्सी बचाओ' बजट: राहुलपहला आरोप- सहयोगियों को खुश करना: अन्य राज्यों की कीमत पर उनसे खोखले वादे।
दूसरा आरोप- मित्रों को खुश करना: एए को लाभ लेकिन आम भारतीयों को कोई राहत नहीं।
तीसरा आरोप- कॉपी और पेस्ट: कांग्रेस का घोषणापत्र और पिछले बजट।
राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, 'सहयोगियों को खुश करने के लिए अन्य राज्यों की कीमत पर उनसे खोखले वादे किए गए। अपने मित्रों को खुश किया गया, ‘एए’ को लाभ दिया गया, लेकिन आम भारतीय को कोई राहत नहीं दी गई।' उन्होंने आरोप लगाया, 'कांग्रेस का घोषणापत्र और पिछले कुछ बजट का ‘कॉपी-पेस्ट’ किया गया है।'
क्या था कांग्रेस का ‘पहली नौकरी पक्की’ कार्यक्रम?
वित्त मंत्री सीतारमण ने केंद्रीय बजट-2024-25 में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की घोषणा की है जिसके तहत युवाओं को इंटर्नशिप के साथ 5,000 रुपये का मासिक भत्ता मिलेगा। कांग्रेस ने हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के लिए जारी अपने घोषणापत्र (न्याय पत्र) में प्रशिक्षुता के अधिकार का वादा किया था जिसके तहत उसने डिप्लोमा एवं डिग्रीधारक बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण के साथ एक साल तक हर महीने 8500 रुपये देने का वादा किया था। कांग्रेस ने इस कार्यक्रम को ‘पहली नौकरी पक्की’ नाम भी दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें
BMW Hit-And-Run:चेन्नई में एक पत्रकार और पार्ट-टाइम रैपिडो सवार की हत्या, शव 100 मीटर दूर फेंका
Cash For Vote Case: ईडी ने 'वोट के बदले नकदी' मामले में दुबई भाग रहे एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
Liquor Scam Case: केजरीवाल ने ED आबकारी नीति मामले में ट्रायल कोर्ट के संज्ञान को दी चुनौती, कार्यवाही रद्द करने की मांग की
UP में मतदान प्रक्रिया प्रभावित करने पर कार्रवाई, कानपुर, मुजफ्फरनगर-मुरादाबाद में 7 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
बिटकॉइन घोटाले में ED की छापेमारी, गौरव मेहता के परिसरों पर रेड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited