तेलंगाना में सरकारी स्कूलों को मिलेगी मुफ्त बिजली, सीएम रेवंत रेड्डी का ऐलान
तेलंगाना में कांग्रेस की पहली बार सरकार बनने के बाद सीएम रेवंत रेड्डी ने कई फैसले लिए हैं। जिसमें महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा और किसानों का कर्ज माफी जैसे फैसला शामिल हैं। अब स्कूलों को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला किया है।
तेलंगाना में सरकारी स्कूलों को मिलेगी मुफ्त बिजली
मुख्य बातें
- तेलंगाना में सरकारी स्कूलों को फ्री में बिजली
- सरकार भरेगी सरकारी स्कूलों के बिजली बिल
- तेलंगाना सरकार ने अधिकारियों के दिए निर्देश
तेलंगाना में कांग्रेस सरकार सरकारी स्कूलों के मुफ्त बिजली देने जा रही है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इसका ऐलान किया है। तेलंगाना सरकार के इस फैसले से हजारों सरकारी स्कूलों और वहां पढ़ने वाले बच्चों का फायदा होगा। साथ ही स्कूलों में इससे बच्चों की उपस्थिति भी बढ़ने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें- झारखंड में शनिवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल, तेज बारिश की आशंका के बीच सीएम हेमंत सोरेन का फैसला
केजरीवाल की तारीफ
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार बुनियादी सुविधाओं में सुधार के उपायों के तहत लगभग 30,000 सरकारी स्कूलों को मुफ्त बिजली प्रदान करेगी। हाल ही में पदोन्नत हुए शिक्षकों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीन बार चुनाव जीता क्योंकि उन्होंने सरकारी स्कूलों में सुधार किया और गरीबों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की।
स्कूलों का बिजली बिल सरकार भरेगी
उन्होंने कहा कि जब स्कूलों के बिलों का भुगतान नहीं किया गया तो ऊर्जा विभाग द्वारा बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई थी। उन्होंने कहा, ‘‘जब किसानों को (मुफ्त बिजली) दी जाती है और गरीबों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाती है तो उन स्कूलों में मुफ्त बिजली क्यों नहीं दी जा सकती जहां तेलंगाना का भविष्य तैयार हो रहा। मैंने अधिकारियों को तेलंगाना के 30,000 स्कूलों को मुफ्त बिजली प्रदान करने का निर्देश दिया और इसका खर्च सरकार वहन करेगी।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited