The Kerala Story पर बोले आरिफ मोहम्मद खान, अगर लव जिहाद की बात सही तो हो एक्शन

The Kerala Story: दे केरला स्टोरी मामले में केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि अगर लव जिहाद जैसे मामले सामने आ रहे हैं तो राज्य सरकार इसमें दखल देना चाहिए।

Arif Mohammad Khan, The Kerala Story, P Vijayan

केरल के राज्यपाल हैं आरिफ मोहम्मद खान

The Kerala Story: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान तथ्यों के साथ अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं। फिल्म द केरला स्टोरी पर उन्होंने अपनी राय रखते हुए कहा कि अगर लव जिहाद की बात सही है तो केरल सरकार को इसके खिलाफ कड़ा कदम उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वैसे तो फिल्म नहीं देखी है लेकिन जिन लोगों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी है उन्हें जरूर इस मामले को देखना चाहिए।

क्या है विवाद

द केरला स्टोरी केरल में युवा हिंदू महिलाओं को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल करने से पहले कथित कट्टरता और इस्लाम में धर्मांतरण पर आधारित है।प्रारंभ में YouTube पर फिल्म के टीजर में केरल में 32,000 महिलाओं की दिल दहला देने वाली और दिल दहला देने वाली कहानियां ..." पढ़ी गईं। इसके बाद, फिल्म को कड़ी आलोचना मिली क्योंकि लोगों ने दावा किया कि फिल्म के टीजर में जबरन धर्मांतरण और कट्टरता के मामलों की संख्या बढ़ा चढ़ाकर पेश की जा रही है। जिसके बाद फिल्म के टीजर को केरल की तीन युवा लड़कियों की सच्ची कहानियां कहा गया।उन्होंने आगे फिल्म के कथित प्रचार एजेंडे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

'द केरला स्टोरी प्रोपगेंडा फिल्म'

उन्होंने कहा कि मैं इन आरोपों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता कि 'द केरला स्टोरी' एक प्रोपगंडा फिल्म है।इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्निथला ने आरोप लगाया कि फिल्म 'द केरला स्टोरी' समाज को बांटने और सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के लिए सोची समझी चाल है। रमेश चेन्निथला ने कहा कि कांग्रेस किसी फिल्म या नाटक के खिलाफ नहीं है लेकिन अगर वह सांप्रदायिक तनाव और विभिन्न समुदायों के बीच विभाजन पैदा करती है तो इसे रोका जाना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited