Goa News: सावंत सरकार के मंत्री गोविंद गौड़े की मुश्किल बढ़ी, विधानसभा अध्यक्ष ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
Goa Politics: गोवा विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा की सावंत सरकार में मंत्री गोविंद गौड़े के खिलाफ लगाए भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है। बजट सत्र के पहले ही दिन स्पीकर ने मंत्री पर सरकारी खजाने का दुरुपयोग करने का आरोप लगा दिया।
मुसीबत में सावंत सरकार के मंत्री।
Goa News Today: गोवा विधानसभा अध्यक्ष रमेश तवडकर ने अपने ही पार्टी के नेता और सावंत सरकार में मंत्री गोविंद गौड़े पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगाया है, जिसके बाद गोवा की राजनीति में हड़कंप मच चुका है। दरअसल बजट सत्र के पहले ही दिन स्पीकर तवडकर ने सावंत सरकार के मंत्री गौड़े के खिलाफ सरकारी खजाने का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार को अंजाम देने का आरोप लगाया। तवडकर कैनाकोना से भाजपा विधायक हैं और आरोप है कि मंत्री ने स्पीकर के विधानसभा क्षेत्र में ही कई संगठनों को बरसात के मौसम में आयोजित फर्जी कार्यक्रमों के लिए लाखों रुपये के फंड्स पास किए।
गोवा की सियासत में उथल-पुथल, भाजपा में आपसी टेंशन
तवडकर ने मीडिया से मुखातिब होकर खुलकर आरोप लगाते हुए कहा कि 'मुझे एक ज्ञापन मिला जिसमें यह पाया गया कि एक ही गांव के एक ही घर में दो-दो संगठनों को 3-3 लाख रुपये दिए जाते हैं। इसके अलावा, यह पैसा मानसून के दौरान होने वाले कार्यक्रमों के लिए दिया गया। मानसून के दौरान कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाता है। इस तरह 13 से अधिक संगठनों को पैसा मिला है। अब, पंचायतें दावा कर रही हैं कि कोई आयोजन नहीं हुआ। मैं यह जानकर हैरान और आहत हूं कि हमारी ही सरकार (भाजपा) के एक मंत्री ने अपने ही लोगों को पैसा देकर यह धोखाधड़ी की है। मैंने सूचित कर दिया है मुख्यमंत्री इस धोखाधड़ी की जांच कराएं। हमारे मंत्री स्पष्ट रूप से प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं और धोखाधड़ी में लिप्त हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।'
सांस्कृतिक मंत्रालय में भ्रष्टाचार को लेकर जांच की मांग
इससे पहले गांव के सरपंच समेत पंचायत सदस्यों ने मुख्यमंत्री को अपने शिकायत पत्र के साथ 13 संगठनों के नाम, उन्हें आवंटित की रकम की राशि और फर्जी कार्यक्रमों की लिस्ट भी सौंपी। खुद गोवा विधानसभा अध्यक्ष ने अपने ही मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप के बाद विपक्ष को तो बैठे बिठाए राजनीतिक मुद्दा मिल चुका है। ऐसे में विपक्ष ने भी सावंत सरकार पर सियासी हमले तेज कर दिए हैं। गोवा कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के नेताओं ने सरकार पर निशाना साधते हुए कला और सांस्कृतिक मंत्रालय में भ्रष्टाचार के मामले में जांच की मांग के साथ सख्त कार्रवाई की भी मांग की है।
कांग्रेस की मांग- मंत्री पद से इस्तीफा दें गोविंद गौड़े
गोवा कांग्रेस प्रमुख अमित पाटकर ने मंत्री गौड़े का इस्तीफा मांगा है और सीएम सावंत से स्पष्टीकरण भी मांगा है। ने कहा, 'अध्यक्ष द्वारा अपने ही मंत्री के खिलाफ आरोप लगाना बहुत गंभीर है। यह मूल रूप से हमारे आरोपों का प्रमाण पत्र है कि यह प्रमोद सावंत सरकार और उनके मंत्री भ्रष्ट हैं। वही ये मंत्री कला अकादमी के नुतनीकरण के घोटाले में शामिल थे। अब ये ताजा आरोप केवल एक भाजपा विधायक नहीं बल्कि सदन के अध्यक्ष ने लगाए हैं। ऐसे में मंत्री गौड़े को अब इस्तीफा देना चाहिए और सीएम सावंत को इस पर विस्तृत स्पष्टीकरण देना चाहिए।'
गोवा फॉरवर्ड पार्टी के महासचिव दुर्गादास कामत ने कहा कि स्पीकर का उसी सत्ताधारी दल (बीजेपी) से होते हुए अपने ही विधायक के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाना सीएम सावंत के लिए बड़ी शर्मिंदगी है। कामत ने कहा, 'विधानसभा अध्यक्ष, जो सत्तारूढ़ भाजपा से हैं, ने कला और संस्कृति मंत्री गौड़े के खिलाफ धन के दुरुपयोग का गंभीर आरोप लगाया है। यह स्पष्ट रूप से सीएम सावंत सरकार और उनके मंत्रियों को बेनकाब करता है। हम मांग करते हैं कि गोवा के लोगों को इसमें न्याय मिलना चाहिए और उचित जांच होनी चाहिए।'
स्पीकर के इन आरोपों के बाद सूत्र बताते हैं कि सीएम सावंत बाद में दिल्ली गए और मंत्री गौड़े के खिलाफ कार्रवाई की उम्मीद की जा सकती है। हालांकि कला और संस्कृति मंत्री गौड़े ने इनपर लगे सभी संगीन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि उनका विभाग पारदर्शी है और योजना प्रक्रियाएं सरल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज की ताजा खबर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024, Upchunav Results हिंदी न्यूज़ लाइव: महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार? आज आएगा चुनाव परिणाम, दिल्ली में प्रदूषण से हालत खराब
Chhattisgarh News: कृषि मंत्री रामविचार नेताम हादसे का शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सुप्रीम कोर्ट ने सील किए गए क्षेत्र के ASI सर्वेक्षण की याचिका पर ज्ञानवापी मस्जिद समिति से मांगा जवाब
हीटर, ब्लोअर और गीजर… महाकुंभ-2025 में इन चीजों पर रहेगा बैन, टेंट में नहीं ला सकेंगे ये आइटम; योगी सरकार का बड़ा आदेश
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, क्राइम ब्रांच ने 26 वर्षीय युवक को किया अरेस्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited