Goa News: सावंत सरकार के मंत्री गोविंद गौड़े की मुश्किल बढ़ी, विधानसभा अध्यक्ष ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

Goa Politics: गोवा विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा की सावंत सरकार में मंत्री गोविंद गौड़े के खिलाफ लगाए भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है। बजट सत्र के पहले ही दिन स्पीकर ने मंत्री पर सरकारी खजाने का दुरुपयोग करने का आरोप लगा दिया।

मुसीबत में सावंत सरकार के मंत्री।

Goa News Today: गोवा विधानसभा अध्यक्ष रमेश तवडकर ने अपने ही पार्टी के नेता और सावंत सरकार में मंत्री गोविंद गौड़े पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप लगाया है, जिसके बाद गोवा की राजनीति में हड़कंप मच चुका है। दरअसल बजट सत्र के पहले ही दिन स्पीकर तवडकर ने सावंत सरकार के मंत्री गौड़े के खिलाफ सरकारी खजाने का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार को अंजाम देने का आरोप लगाया। तवडकर कैनाकोना से भाजपा विधायक हैं और आरोप है कि मंत्री ने स्पीकर के विधानसभा क्षेत्र में ही कई संगठनों को बरसात के मौसम में आयोजित फर्जी कार्यक्रमों के लिए लाखों रुपये के फंड्स पास किए।

गोवा की सियासत में उथल-पुथल, भाजपा में आपसी टेंशन

तवडकर ने मीडिया से मुखातिब होकर खुलकर आरोप लगाते हुए कहा कि 'मुझे एक ज्ञापन मिला जिसमें यह पाया गया कि एक ही गांव के एक ही घर में दो-दो संगठनों को 3-3 लाख रुपये दिए जाते हैं। इसके अलावा, यह पैसा मानसून के दौरान होने वाले कार्यक्रमों के लिए दिया गया। मानसून के दौरान कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाता है। इस तरह 13 से अधिक संगठनों को पैसा मिला है। अब, पंचायतें दावा कर रही हैं कि कोई आयोजन नहीं हुआ। मैं यह जानकर हैरान और आहत हूं कि हमारी ही सरकार (भाजपा) के एक मंत्री ने अपने ही लोगों को पैसा देकर यह धोखाधड़ी की है। मैंने सूचित कर दिया है मुख्यमंत्री इस धोखाधड़ी की जांच कराएं। हमारे मंत्री स्पष्ट रूप से प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं और धोखाधड़ी में लिप्त हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।'

सांस्कृतिक मंत्रालय में भ्रष्टाचार को लेकर जांच की मांग

इससे पहले गांव के सरपंच समेत पंचायत सदस्यों ने मुख्यमंत्री को अपने शिकायत पत्र के साथ 13 संगठनों के नाम, उन्हें आवंटित की रकम की राशि और फर्जी कार्यक्रमों की लिस्ट भी सौंपी। खुद गोवा विधानसभा अध्यक्ष ने अपने ही मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप के बाद विपक्ष को तो बैठे बिठाए राजनीतिक मुद्दा मिल चुका है। ऐसे में विपक्ष ने भी सावंत सरकार पर सियासी हमले तेज कर दिए हैं। गोवा कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के नेताओं ने सरकार पर निशाना साधते हुए कला और सांस्कृतिक मंत्रालय में भ्रष्टाचार के मामले में जांच की मांग के साथ सख्त कार्रवाई की भी मांग की है।

End Of Feed