Army Chief Gen Manoj Pande: आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे का कार्यकाल एक महीना और बढ़ा, सरकार ने लगाई मुहर
Army Chief Gen Manoj Pande:जनरल मनोज पांडे को 30 अप्रैल, 2022 को सीओएएस के रूप में नियुक्त किया गया था। जनरल पांडे दिसंबर 1982 में ‘कोर ऑफ इंजीनियर्स’ (द बॉम्बे सैपर्स) में शामिल हुए थे।
आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे
Army Chief Gen Manoj Pande: आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे के कार्यकाल को सरकार ने एक महीना और बढ़ा दिया है। रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे को एक महीने का सेवा विस्तार देने को मंजूरी दी है।
ये भी पढ़ें- चीन बॉर्डर पर भारतीय सेना की तैयारी, दुनिया की सबसे ऊंची जगह पर स्थापित किया टैंक रिपेयर सेंटर
मई होना था रिटायर
मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने आज सेनाध्यक्ष (COAS) जनरल मनोज सी पांडे की सेवा में उनकी सेवानिवृत्ति की सामान्य आयु (31 मई, 2024) से परे, यानी 30 जून 2024 तक एक महीने की अवधि के लिए विस्तार को मंजूरी दे दी। यह घोषणा ऐसे समय हुई जब जनरल पांडे के बाद दो वरिष्ठतम अधिकारी भी जून में सेवानिवृत्त होने वाले थे।
2022 में बने थे आर्मी चीफ
बता दें कि जनरल मनोज पांडे को 30 अप्रैल, 2022 को सीओएएस के रूप में नियुक्त किया गया था। जनरल पांडे दिसंबर 1982 में ‘कोर ऑफ इंजीनियर्स’ (द बॉम्बे सैपर्स) में शामिल हुए थे। वह अप्रैल 2022 में थल सेना की बागडोर संभालने से पहले ‘वाइस चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ’ के पद पर थे।
1970 में दिखा था पहला उदाहरण
जनरल पांडे के सेवा विस्तार से करीब पांच दशक पहले 1970 के दशक की शुरूआत में इस तरह का पहला उदाहरण देखने को मिला था, जब तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार ने (तत्कालीन) थल सेना प्रमुख जनरल जी जी बेवूर के सेवा काल को एक साल के लिए बढ़ा दिया था। सैन्य विशेषज्ञों के अनुसार, जनरल बेवूर को दिये गए सेवा विस्तार के मद्देनजर, तत्कालीन लेफ्टिनेंट जनरल प्रेम भगत थल सेना प्रमुख बने बिना ही सेवानिवृत्त हो गए थे जबकि उनके (जनरल बेवूर) बाद उन्हें ही इस शीर्ष पद पर नियुक्त होना था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!
Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप
आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited