Grok AI Row: मस्क के 'गालीबाज AI टूल' को लेकर एक्शन में सरकार, जवाबों की हो रही जांच; जानें पूरा मामला
Grok AI Row: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के एआई चैटबॉट ग्रोक (Grok AI Chatbot) की ओर से दिए जा रहे आपत्तिजनक जवाबों को लेकर सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय (IT Ministry) एक्शन में नजर आ रही है। इस घटना ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर से एआई चैटबॉट के भविष्य को लेकर बहस छेड़ दी है और लोग तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं।

एक्स एआई 'ग्रोक'
Grok AI Row: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के एआई चैटबॉट ग्रोक (Grok AI Chatbot) की ओर से दिए जा रहे आपत्तिजनक जवाबों को लेकर सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय (IT Ministry) एक्शन में नजर आ रही है। आईटी मंत्रालय ने ग्रोक के हिंदी अपशब्दों का इस्तेमाल करने की घटना को लेकर 'एक्स' के संपर्क में है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
आईटी मंत्रालय यह समझने का प्रयास कर रहा है कि इस तरह की अभद्र भाषा के इस्तेमाल के पीछे का कारण क्या है। हाल ही में ग्रोक ने यूजर्स की उकसावे वाली टिप्पणियों के जवाब में हिंदी में अपशब्दों और स्लैंग का इस्तेमाल किया। दरअसल, एक्स पर एक यूजर ने '10 बेस्ट म्यूजुअल्स' की सूची मांगी जिसके जवाब में ग्रोक ने अप्रत्याशित और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए जवाब दिया।
यह भी पढ़ें: ट्रंप की कोशिशें ला रहीं रंग, पुतिन और जेलेंस्की सीमित युद्ध विराम पर सहमत; जल्द खत्म होगी जंग!
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, आईटी मंत्रालय मामले की जांच कर रहा है। मंत्रालय उन कारणों की भी जांच करेगा जिनके कारण अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। पीटीआई ने मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया, ''हम संपर्क में हैं, हम उनसे (एक्स) बात कर रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि ऐसा क्यों हो रहा है और क्या मुद्दे हैं। वे हमारे साथ संपर्क में हैं।"
एआई चैटबॉट पर उठे सवाल
इस घटना ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर से एआई चैटबॉट के भविष्य को लेकर बहस छेड़ दी है और लोग तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, आईटी मंत्रालय इस मामले की गहराई से जांच कर रहा है और उचित कदम उठाए जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

मौलाना तौकीर रजा के बिगड़े बोल, राणा सांगा और सावरकर को लेकर दिए 'विवादित बयान'

'नवरात्रि में शराब की दुकानें होनी चाहिए बंद...'कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बड़ा बयान

Bihar Election: कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले खुद को मजबूत करने की प्रक्रिया की शुरू

Gujarat Wildfire: अंबाजी के दांता कांसा जंगलों में लगी भीषण आग, 2 KM इलाके तक फैली, काले धुएं का उठ रहा गुबार

Waqf Bill: वक्फ बिल को 'लुटेरों का (संशोधन) कानून' कहा जाना चाहिए, असदुद्दीन ओवैसी ने कसा तंज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited