'महबूबा सरकारी आवास करो खाली', सरकार ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व CM को दिया सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस
Mehbooba Mufti: जम्मू-कश्मीर सरकार ने शुक्रवार को पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को अपना फेयरव्यू आवास खाली करने को कहा है। सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री को एक वैकल्पिक आवास की पेशकश की थी।
सरकार ने महबूबा मुफ्ती को दिया सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस
Mehbooba Mufti News: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती को जल्द ही सरकारी बंगला खाली करना पड़ सकता है। सरकार की तरफ से उन्हें इसे लेकर नोटिस मिल चुका है। महबूबा मुफ्ती ने खुद इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें एक नोटिस दिया गया है जिसमें उन्हें श्रीनगर (Srinagar) में फेयरव्यू निवास यानि उनका आधिकारिक सरकारी आवास खाली करने के लिए कहा गया है।
संपत्ति विभाग का नोटिससंपत्ति विभाग द्वारा महबूबा को जारी नोटिस में कहा गया है, 'कृपया जम्मू और कश्मीर सार्वजनिक परिसर (अनधिकृत कब्जाधारियों की बेदखली) अधिनियम, 1988 की धारा 4 की उप-धारा 1 के तहत जारी की गई संलग्न सूचना संख्या डीडीईएस/एससी/2022/2794 दिनांक 15-10-2022 प्राप्त करें, संशोधित अधिनियम, 2016 को पढ़ें।' इसी नोटिस में संपदा विभाग ने कहा कि सरकार महबूबा मुफ्ती को वैकल्पिक आवास मुहैया कराने को तैयार है।
उमर अब्दुल्ला खाली कर चुके हैं आवासनोटिस में कहा गया है, 'यह आपको स्वयं सूचित किया जाता है कि, यदि आपको वैकल्पिक आवास की आवश्यकता है, तो सरकार आपके अनुरोध पर, सुरक्षा या किसी अन्य आधार पर इसे प्रदान करने के लिए तैयार है।' इस साल की शुरुआत में एक अन्य पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पात्रता के नियमों में बदलाव के मद्देनजर स्वेच्छा से अपना आधिकारिक आवास खाली कर दिया था।
खबरों की मानें तो कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद को भी जम्मू में अपना आधिकारिक आवास खाली करने के लिए नोटिस दिया गया है। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने तथा राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बदलने के बाद, सरकारी आवास मिलने वाले नियमों में भी बदलव हुआ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
छत्तीसगढ़ भर्ती घोटाला: CBI का दावा, CGPSC के पूर्व प्रमुख ने साझा किए थे प्रश्नपत्र; जानिए क्या है पूरा मामला
कौन हैं दीपिका देशवाल..., ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मिला 'विशेष आमंत्रण'
सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, रेस्टोरेंट में वेटर है आरोपी; कबूल लिया अपना जुर्म
किसान नेता डल्लेवाल ने चिकित्सा सहायता लेने पर जताई सहमति; प्रदर्शनकारी किसानों के साथ केंद्र सरकार 14 फरवरी को करेगी बैठक
आज की ताजा खबर Live 19 जनवरी-2025 हिंदी न्यूज़: सैफ अली खान पर हमला करने वाला गिरफ्तार, प्रदर्शनकारी किसानों के साथ 14 फरवरी को बैठक करेगी केंद्र सरकार, डल्लेवाल चिकित्सा सहायता लेने को राजी; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited