दादा जी का नाम 'करूणानिधि' स्वयं भगवान राम का पर्यायवाची है और पोता पूछ रहा है कि सनातन धर्म क्या है ?

कवि कुमार विश्वास की टिप्पणी तमिलनाडु के मंत्री और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन को लेकर सामने आई है, लिखा है-दादा जी का नाम 'करूणानिधि' स्वयं भगवान राम का पर्यायवाची है और पोता पूछ रहा है कि सनातन धर्म क्या है ?

कवि कुमार विश्वास ने इसे लेकर ट्वीट किया है

तमिलनाडु के मंत्री और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी भाजपा पर 'सनातन धर्म' पर उनकी टिप्पणी को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है। उदयनिधि स्टालिन ने 'सनातन धर्म' पर दिए अपने बयानों के विवादों पर चुप्पी तोड़ी है और अपनी बात रखी है।

वहीं कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा- दादा जी का नाम 'करूणानिधि' स्वयं भगवान राम का पर्यायवाची है और पोता पूछ रहा है कि सनातन धर्म क्या है ?

उदयनिधि स्टालिन ने अपने पहले के बयान के कारण हुए हंगामे का जवाब दिया गौर हो कि उन्होंने सनातन धर्म की तुलना मच्छरों, डेंगू, मलेरिया, बुखार और कोरोना से की थी और इसके उन्मूलन का आह्वान किया था।

End Of Feed