ग्रैप-4 से बाहर आया दिल्ली-NCR, हवा में सुधार के साथ सख्त प्रतिबंध खत्म, जानें कितनी मिलेगी राहत
GRAP 4 Restrictions in Delhi-NCR: ग्रैप 4 के तहत दिल्ली-एनसीआर में ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिसे अब वापस ले लिया गया है। ग्रप-4 में सिर्फ आवश्यक वस्तुओं वाले और सीएनजी वाहनों को प्रवेश की अनुमति थी।
दिल्ली से ग्रैप-4 के प्रतिबंध खत्म
GRAP 4 Restrictions in Delhi-NCR: दीपावली के बाद दिल्ली-एनसीआर की हवा में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। दिल्ली का एक्यूआई (AQI) अति गंभीर श्रेणी से बाहर आ गया है। हालांकि, अभी भी यह खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 206 दर्ज किया गया। हालांकि, इसके साथ दिल्ली-एनसीआर से ग्रैप-4 के तहत लागू किए गए सख्त प्रतिबंध हटा लिए गए हैं।
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की उप-समिति की ओर से शनिवार को जारी किए आदेश के मुताबिक, 5 नवंबर को जारी किए गए ग्रैप- IV को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया। हालांकि, GRAP के चरण- I से चरण- III के तहत कार्रवाई जारी रहेगी और पूरे NCR में निगरानी और समीक्षा की जाएगी, जिससे एक्यूआई और ज्यादा खराब न हो।
ग्रैप-4 के तहत लागू थे ये प्रतिबंध
ग्रैप 4 के तहत दिल्ली-एनसीआर में ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिसे अब वापस ले लिया गया है। ग्रप-4 में सिर्फ आवश्यक वस्तुओं वाले और सीएनजी वाहनों को प्रवेश की अनुमति थी। इसके साथ ही दिल्ली में इलेक्ट्रिक, सीएनजी, बीएस-6 डीजल के अलावा दिल्ली के बाहर रजिस्टर एलसीवी वाहनों को छोड़कर दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं थी। दिल्ली में डीजल वाहनों पर भी रोक लगाई गई थी। सभी तरह के निर्माण कार्यों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था। एनसीआर में सरकार व प्राइवेट कार्यालयों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाने को कहा गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited