दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश से मौसम हुआ सुहावना, ग्रैप-4 के हटाए गए प्रतिबंध
Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता पर केंद्र के आयोग ने प्रदूषण के स्तर में गिरावट के बीच मंगलवार को क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (GRAP) के तहत चौथे चरण के प्रतिबंधों को हटा दिया। वहीं, दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को बादल छाए रहे और शाम होते-होते बूंदाबांदी भी हुई।
दिल्ली प्रदूषण
Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता पर केंद्र के आयोग ने प्रदूषण के स्तर में गिरावट के बीच मंगलवार को क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (ग्रैप) के तहत चौथे चरण के प्रतिबंधों को हटा दिया। दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर में मंगलवार को गिरावट देखी गई और 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शाम चार बजे 369 रहा।
ग्रैप प्रतिबंधों को लेकर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने कहा कि सुबह से दिल्ली का एक्यूआई लगातार सुधर रहा है। शाम बजे एक्यूआई 364 था, जो ग्रैप-4 को लागू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई सीमा से 36 अंक कम है। हालांकि, आयोग ने कहा कि वायु गुणवत्ता को और खराब होने से बचाने के लिए चरण ग्रैप- 1, 2 और 3 के तहत प्रतिबंध लागू रहेंगे।
यह भी पढ़ें: मौसम ने ली करवट, प्रचंड ठंड की चपेट में उत्तराखंड, पहाड़ों पर बर्फबारी से सैलानियों की मौज
दिल्ली-NCR में हल्की बारिश
दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को बादल छाए रहे और शाम होते-होते बूंदाबांदी भी हुई। इससे पहले सोमवार सुबह दिल्ली के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हुई तथा अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान के पूर्वानुमानों के अनुसार, अनुकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों के कारण वायु गुणवत्ता की स्थिति में और सुधार होने की संभावना है।
ग्रैप-4 के तहत प्रतिबंधों में सभी निर्माण गतिविधियों पर रोक, दिल्ली में गैर-जरूरी प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों का प्रवेश रोकना और कक्षा 10 और 12 को छोड़कर स्कूल की कक्षाओं को हाइब्रिड (भौतिक और डिजिटल) माध्यम में अनिवार्य रूप से संचालित करना शामिल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अनुराग गुप्ता author
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited