श्रीनगर में TRC के पास खरीदारी कर रहे लोगों पर ग्रेनेड हमला, ब्लास्ट में 10 लोग हुए घायल
srinagar grenade attack: श्रीनगर से बड़ी खबर सामने आई यहां पर रविवार बाजार में ग्रेनेड हमले में कम से कम 10 लोग घायल हो गए है।
श्रीनगर में हुआ ग्रेनेड हमला
Grenade Attack: श्रीनगर के रविवार बाजार में ग्रेनेड हमले में कम से कम 10 लोग घायल हो गए है। सभी की स्थिति स्थिर है और क्षेत्र को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है। सभी नागरिक हैं और उन्हें इलाज के लिए श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है सभी की हालत स्थिर है।
श्रीनगर के टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर के पास ग्रेनेड विस्फोट में घायल हुए सभी लोग नागरिक हैं, जिनमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं घायलों के नाम हैं:-
1. मिस्बा
2. अज़ान कालू
3. हबीबुल्लाह राथर
4. अल्ताफ़ अहमद सीर
5. फैज़ल अहमद
6. उएर फ़ारूक
7. फ़ैज़ान मुश्ताक
8. ज़ाहिद
9. गुलाम मुहम्मद सोफ़ी
10. सुमैया जान
विस्फोट के बाद मेडिकल टीमों के साथ सुरक्षा बल तुरंत घटनास्थल पर पहुँच गए। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आतंकवादियों की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
वहीं इस मामले पर जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा- "पिछले कुछ दिनों से घाटी के कई हिस्सों में हमलों और मुठभेड़ों की खबरें सुर्खियों में हैं। श्रीनगर के ‘रविवार बाजार’ में निर्दोष दुकानदारों पर ग्रेनेड हमले की आज की खबर बेहद परेशान करने वाली है। निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने का कोई औचित्य नहीं हो सकता। सुरक्षा तंत्र को जल्द से जल्द हमलों की इस लहर को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए ताकि लोग बिना किसी डर के अपना जीवन जी सकें"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Shashank Shekhar Mishra author
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited