यूपी में जीएसटी रेड बना बड़ा मुद्दा, सपा के आरोपों को बीजेपी ने बताया साजिश
यूपी में बड़े पैमाने पर व्यापारियों के खिलाफ जीएसटी विभाग की तरफ से छापेमारी की जा रही है। समाजवादी पार्टी ने छापेमारी को व्यापारियों का उत्पीड़न बताया है तो बीजेपी विधायक ने इसे सपा की साजिश करार दिया।
यूपी में जीएसटी विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी
यूपी में इस समय जीएसटी विभाग पूरे प्रदेश में व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है। कर संग्रह के लिए जारी छापेमारी पर सियासत भी गरमा गई है। समाजवादी पार्टी का आरोप था कि खजाने को भरने के लिए व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। जिस तरह से जीएसटी कलेक्शन के नाम पर व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है वो बीजेपी के उस दावे की पोल खोलती है कि उसके राज में बिना किसी भय और प्रशासनिक झमेले के व्यापारी काम कर रहे हैं। इस विषय पर उन्नाव से बीजेपी विधायक अनिल सिंह का कहना है कि यह सब सपा की साजिश है।
बीजेपी विधायक ने जब यह बयान दिया को सपा ने ट्वीट के जरिए कहा कि जिन दुकानदारों ने भाजपा को व्यापारी समर्थक समझकर चुना था उसके MLA बता रहे कि ये सब सपा की साजिश है। सरकार भाजपा की है तो सपा की साजिश कैसे हो सकती है ? ये कुकर्म तो भाजपा सरकार के हैं , सपा को बदनाम और जनता को गुमराह कर रहे इन BJP MLA पर तत्काल FIR दर्ज हो !
भाजपा ने किसानों को ,नौजवानों को बर्बाद करने के बाद अब लघु और मध्यम व्यापारियों को GST के नाम पर बर्बाद करने और वसूली करने का काम शुरू किया है , भाजपा सरकार जनहितैषी नहीं बल्कि जनविरोधी है , जो भाजपा को वोट देता है उसी पर अत्याचार ,शोषण और वसूली करती है भाजपा और भाजपाई !
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें
Maharashtra New CM: जनता के मन में जो शंकाएं थीं, उनको एकनाथ शिंदे ने दूर कर दिया बोले फडणनवीस
Americans Hostage: चीन में लंबे समय से बंधक बनाए गए तीन अमेरिकियों को अब रिहा किया गया
Jammu News: जम्मू में आतंक के खिलाफ कार्रवाई, दबोचे गए LeT और JeM आतंकी संगठनों के OGWs
Kuno Cheetah Death: कूनो से आई बुरी खबर! चीता निर्वा के दो शावकों के क्षत-विक्षत हालत में मिले मृत
Times Drive Green Conclave & Awards 2024: 'पराली से जैव ईंधन बनाने के लिए चल रही हैं 400 परियोजनाएं', बोले नितिन गडकरी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited