Gujarat: 10वीं में 99 प्रतिशत से अधिक मार्क्स हासिल करने वाली टॉपर हीर घेठिया की ब्रेन हैमरेज से मौत, परिवार ने बॉडी की डोनेट
गुजरात के मोरबी की एक 16 वर्षीय लड़की जिसने दसवीं कक्षा में 99% से अधिक अंक हासिल किये, कि ब्रेन हेमरेज से मृत्यु हो गई। जिसके बाद हीर के माता-पिता ने उसकी आँखें और उसका शरीर दान कर दिया।
10वीं में 99 प्रतिशत से अधिक मार्क्स लानी वाली हीर घेठिया की ब्रेन हैमरेज से मौत
Heer Ghetiya: गुजरात के मोरबी की एक 16 वर्षीय लड़की हीर घेटिया जो बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स में से एक थी, की बुधवार को ब्रेन हैमरेज से मृत्यु हो गई। गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) के नतीजे 11 मई को घोषित किए गए। हीर घेटिया ने 10वीं कक्षा की परीक्षा में 99.70 प्रतिशत अंक हासिल किए थे।
आंखें और शरीर को परिवार ने किया दान
हीर को ब्रेन हैमरेज हुआ था और एक महीने पहले राजकोट के एक निजी अस्पताल में उसका ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी और वह घर चली गईं, लेकिन करीब एक हफ्ते पहले उसे फिर से सांस लेने और दिल की समस्या होने लगी। उन्हें अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था और एमआरआई रिपोर्ट से पता चला कि उनके मस्तिष्क के लगभग 80 से 90 प्रतिशत भाग ने ने काम करना बंद कर दिया था।
हीर के हृदय ने भी बुधवार को काम करना बंद कर दिया था, जिसके बाद उसके माता-पिता ने उसकी आंखें और उसका शरीर दान कर दिया। लड़की के पिता ने कहा कि हीर एक डॉक्टर बनना चाहती थी। हमने उसका शरीर दान कर दिया ताकि भले ही वह डॉक्टर न बन सके, लेकिन दूसरों की जान बचाने में मदद कर सकेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited