गुजरात से आई दर्दनाक खबर, 30 फुट गहरे बोरवेल से निकाली गई 3 साल की बच्ची की मौत

Gujarat News: बच्ची रण गांव में सोमवार दोपहर करीब एक बजे खुले बोरवेल में गिर गई थी। उसे रात में करीब नौ बजकर 50 मिनट पर बेहोशी की हालत में 30 फुट गहरे बोरवेल से बाहर निकाला गया था।

गुजरात में बोरवेल में गिरी बच्ची की मौत

Gujarat News: गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में 30 फुट गहरे बोरवेल में गिरी तीन वर्षीय लड़की की एक अस्पताल में मौत हो गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि लड़की को बोरवेल से निकाले जाने के बाद बेहोशी की हालत में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बच्ची रण गांव में सोमवार दोपहर करीब एक बजे खुले बोरवेल में गिर गई थी। उसे रात में करीब नौ बजकर 50 मिनट पर बेहोशी की हालत में 30 फुट गहरे बोरवेल से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए जामनगर के एक अस्पताल ले जाया गया।

बच्ची की अस्पताल में मौत

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि बच्ची की रात को अस्पताल में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उसकी मौत का कारण दम घुटना बताया गया है लेकिन असली वजह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगी। उप जिलाधीश एच.बी. भगोरा ने बताया था कि लड़की खेलते वक्त खुले बोरवेल में गिर गई थी जिसके बाद सेना और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मी उसने बचाने में जुटे।

सेना और एनडीआरएफ ने चलाया

एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि बच्ची को बचाने के लिए उसके हाथ एक रस्सी से बांध दिए गए और स्थिरता प्रदान करने के लिए एल-आकार का एक हुक लगाया गया था। इसके साथ ही एक समानांतर गड्ढा खोदा गया। अधिकारियों ने बताया कि बोरवेल से निकाले जाने के तुरंत बाद उसे एम्बुलेंस से जाम खंभलिया के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

End Of Feed