मंदिरों-कथा पर अब AAP नेता की विवादित टिप्पणीः ये 'शोषण के घर', मत जाएं मां-बहन और बेटियां
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आप की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया की ताजा टिप्पणी से जुड़ा वीडियो टि्वटर पर शेयर किया है। उन्होंने इस दौरान पूछा है- यह संयोग है या वोटबैंक का प्रयोग?
गोपाल इटालिया गुजरात आप के अध्यक्ष हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) में गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक बयान के बाद अब मंदिरों और कथा सत्संगों को लेकर कथित तौर पर विवादित टिप्पणी की है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कहते नजर आए, "हमारी मां, बहनों और बेटियों आपको कथाओं और मंदिरों में कुछ नहीं मिलेगा। वे शोषण के घर हैं। अगर आपको अपना अधिकार चाहिए, देश पर शासन करना हो, समान हक चाहिए तो कथाओं में नाचने के बजाय मेरी मां-बहनों यह पढ़िए।"
इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आप की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया की ताजा टिप्पणी से जुड़ा वीडियो टि्वटर पर शेयर किया है। उन्होंने इस दौरान पूछा है- यह संयोग है या वोटबैंक का प्रयोग? देखें, बीजेपी ने ऐसे किया पलटवारः
पीएम को लेकर क्या कहा था?
इटालिया बोले थे, "आप नीच किस्म के आदमी हैं, मेरा पीएम नरेंद्र मोदी...मैं इस बात की पुष्टि नहीं करता हूं, पर आज यहां चुनाव चल रहा है। मुझे आप सब से जानना है कि क्या भूतकाल में ऐसे किसी पीएम ने वोट देने जाने के लिए ऐसी नौटंकी की है? ऐसे नीच किस्म का आदमी रोड शो कर रहा है। दिखा रहा है कि कैसे मैं पूरे देश को "सी" (बेवकूफ) बना रहा हूं। समझ रहे हैं न आप लोग। मैं बात करता हूं डिजिटल इंडिया की और खुद दिल्ली से दौड़ा-दौड़ा यहां चला आता हूं। यह नीच किस्म का आदमी हमें संदेश रहा है कि मैं समूचे देश को सी बना रहा हूं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited