Gujarat: AAP के प्रदेश अध्यक्ष इटालिया ने की PM मोदी को कहे अपशब्द, BJP बोली- यही है 'आप' का असली चेहरा
Gopal Italia News: गुजरात में चुनाव होने हैं और उससे ठीक पहले गोपाल इटालिया के बयान पर बवाल मच गया है। इससे पहले 2017 में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने भी पीएम मोदी के लिए इसी तरह की भाषा का इस्तेमाल किया था। तब भी खूब विवाद हुआ था ओर अय्यर को माफी मांगनी पड़ी थी। इसके बावजूद उनका बयान कांग्रेस के लिए सेल्फ गोल साबित हुआ था।
- AAP नेता गोपाल इटालिया के बिगड़े बोल-PM मोदी के लिए कहे अपशब्द
- बीजेपी ने किया पलटवार, कहा- यही है आम आदमी पार्टी का असली चेहरा
- NCW ने गोपाल इटालिया को भेजा नोटिस, 13 अक्टूबर को पेश होने को कहा
Gujarat News: आम आदमी पार्टी (AAP) के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया (Gopal Italia) के एक बयान को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने गोपाल इटालिया का एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें वो पीएम के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। इसी वीडियो को लेकर अब विवाद गहरा गया है। दिल्ली BJP आज AAP नेता के खिलाफ FIR दर्ज कराने की तैयारी में है। वहीं NCW यानि राष्ट्रीय महिला आयोग ने गोपाल इटालिया को नोटिस भेजा है और 13 अक्टूबर को पेश होने का आदेश दिया है। वहीं बीजेपी ने इस पूरे विवाद को लेकर अरविंद केजरीवाल पर भी तीखा हमला बोला है।
वीडियो हुआ वायरलगुजरात में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालिया जो समझाने की कोशिश कर रहे हैं उसे जनता कैसे समझेगी और चुनाव में क्या समझाएगी ये तो वक्त बताएगा मगर उनका ये बयान अब अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के लिए गले की फांस बन चुका है। बीजेपी के सोशल मीडिया इंचार्ज अमित मालवीय ने गोपाल इटालिया का वीडियो ट्वीट किया है और सीधा निशाना केजरीवाल पर साधा है। ये वीडियो 2019 का बताया जा रहा है जिसमें गोपाल इटालिया पीएम मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते नज़र आ रहे हैं। तकरीब 40 सेंकेंड के इस वीडियो में आम आदमी पार्टी के गुजरात अध्यक्ष ने 8 बार भाषा की मर्यादा लांघी है।
प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल पहले भी कई बार होता रहा है। मगर कट्टर ईमानदार और पाक साफ राजनीति का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी के नेता की ऐसी भाषा को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं। बीजेपी आईटी सेल के मुखिया अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए कहा, 'केजरीवाल के राइट हैंड और AAP गुजरात के अध्यक्ष गोपाल इटालिया, केजरीवाल के स्तर तक गिर गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करना गुजरात के गौरव और धरती के बेटे को गाली देना हर उस गुजराती का अपमान है, जिसने 27 साल तक उन्हें और बीजेपी को वोट दिया है।'
आप के लिए मुश्किलAAP नेता का पुराना बयान वर्तमान में घमासान का सबब बन गया है। एक तरफ तो अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। दिल्ली मॉडल का सपना दिखाकर जीतने का भी दावा कर रहे हैं। रैलियों, जनसभाओं के जरिए बड़े बड़े वादे और दावे भी जनता के बीच कर रहे हैं, मगर जिस गुजरात में सत्ता पाने का सपना लेकर केजरीवाल दिन रात एक किए हुए हैं उसी गुजरात में उनकी ही पार्टी के अध्यक्ष की भाषा तमाम सवाल खड़े कर रही है। सवाल इसी बात का है कि क्या प्रधानमंत्री को गाली देकर या उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने से आम आदमी को वोट मिलेंगे?
स्मृति इरानी का हमलाकेजरीवाल अब क्या करेंगे बड़ा सवाल यही है, क्योंकि जिस नेता को उन्होंने ने गुजरात की कमान सौंपी हो उसकी भाषा इस तरह की है तो सवाल उठना लाजिमी है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी आम आदमी पार्टी पर तीखा हमला बोला है। स्मृति ईरानी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'केजरीवाल की राजनीति की शैली को अब तक जनता के पैसे की लूट, जनता से झूठ और चुनावी वादों से अलंकृत करके परिभाषित किया गया था। अब AAP बिल्कुल नए निचले स्तर पर पीएम पर अपशब्दों को उगलते हुए भारत को गालियां दे रही है। राजनीतिक रूप से भ्रष्ट, नैतिक रूप से दिवालिया यही है AAP का असली चेहरा!'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें
आज की ताजा खबर 21 जनवरी 2025 LIVE Updates: ट्रंप ने अमेरिका को किया पेरिस जलवायु समझौते से बाहर, ताइवान में भूकंप के झटके
मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति... अमेरिका के 47वें प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप को पीएम मोदी ने दी बधाई
Soldiers Martyred: जम्मू कश्मीर के सोपोर इलाके में आतंकवादियों से मुठभेड़ में जवान शहीद
पहली बार प्रलय मिसाइल होगा गणतंत्र दिवस परेड में शामिल, जानिए इसकी खासियत
'मां निकिता के पास ही रहेगा अतुल सुभाष का बेटा', मृत AI इंजीनियर की मां को सुप्रीम कोर्ट से झटका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited