Video : चंद सेकेंड में जमींदोज हो गया 85 मीटर ऊंचा कूलिंग टावर, नोएडा के ट्वीन टावर की याद हुई ताजा
नोए़डा के सेक्टर 93ए स्थित सुपरटेक के ट्विन टावर को नियंत्रित्र विस्फोट के जरिए 27 अगस्त को गिराया गया। भ्रष्टाचार के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ट्विन टावर को गिराने की प्रक्रिया शुरू हुई। गुजरात में इससे पहले गांधीनगर में ऐसे ही ऊंचे बिजली के टॉवर को विस्फोटक के जरिए धवस्त किया गया था।
सूरत में नियंत्रित विस्फोट से गिराया गया टावर।
अगस्त 2022 में नोएडा में गिरा ट्विन टावर
नोए़डा के सेक्टर 93ए स्थित सुपरटेक के ट्विन टावर को नियंत्रित्र विस्फोट के जरिए 27 अगस्त को गिराया गया। भ्रष्टाचार के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ट्विन टावर को गिराने की प्रक्रिया शुरू हुई। गुजरात में इससे पहले गांधीनगर में ऐसे ही ऊंचे बिजली के टॉवर को विस्फोटक के जरिए धवस्त किया गया था।
टावर गिराने में हुआ 220 KG विस्फोटक का इस्तेमाल
इस टावर को सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर गिराया गया। अधिकारियों ने बताया कि टावर गिराने में 220 किलोग्राम विस्फोटकों का इस्तेमाल हुआ। विस्फोट के महज सात सेकेंड के भीतर भारी आवाज के साथ यह नीचे गिरा। जमींदोज होते ही नीचे से धूल एवं गुबार की एक मोटी परत ऊपर उठी। टावर गिराते समय पर्यावरण एवं लोगों को नुकसान न पहुंचे, प्रशासन की तरफ से इसके भी बंदोबस्त किए गए थे।
एक्सपर्ट की मदद से लगाए गए विस्फोटक
तापी नदी के पास स्थित इस टावर तक लोग न पहुंचे इसिलए 250 से 300 मीटर की दूरी पर बैरिकेडिंग की गई थी। एक अधिकारी ने बताया कि टावर के नीचे विस्फोटक लगाने में एक्सपर्ट की मदद ली गई थी। इस टावर को इस्तेमाल कूलिंग के लिए किया जाता था। अधिकारी ने बताया कि 375 मेगावाट की क्षमता वाला एवं गैस आधारित बिजली संयंत्र सुचारु रूप से चल रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
Bulldozer Action: 'कार्यपालिका जज नहीं बन सकती, आरोपी का घर गिराने वाली सरकारें दोषी...' बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी, 50 लाख की फिरौती की मांग
Smog और Fog की जुगलबंदी से दिल्ली की हवा खराब, AQI 400 के करीब, अंधेरा इतना कि दिन में रेंगते रहे वाहन
Train Accident: तेलंगाना के पेद्दापल्ली में मालगाड़ी की 11 बोगी पटरी से उतरी, आवाजाही बाधित
देश में आतंक की जमात खड़ा कर रहा था हिज्ब उत-तहरीर, NIA की अदालत ने एक सदस्य को सुनाई पांच साल की सजा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited