Gujarat Congress Manifesto: मुफ्त इलाज, किसानों का कर्जा माफ, सस्ता सिलेंडर और 10 लाख नौकरी- कांग्रेस का वादा
गुजरात चुनाव दो चरणों में होना है। यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। AAP इस बार फिर से मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश करती दिख रही है। बीजेपी जहां सत्ता वापसी की कोशिशों में लगी है, वहीं कांग्रेस, बीजेपी को हराकर सत्ता में आने की कोशिश में लगी है।
गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र
गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस के घोषणा पत्र के अनुसार पार्टी जनता से कई बड़े वादे करती दिख रही है। कांग्रेस ने घोषणापत्र में वादा किया है कि अगर वो सत्ता में आती है तो 10 लाख तक का इलाज मुफ्त कर दिया जाएगा। साथ ही तीन लाख तक किसानों का कर्जा भी माफ कर दिया जाएगा।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणापत्र जारी किया। पार्टी ने घोषणापत्र में वादा किया है कि कांग्रेस स्वास्थ्य और शिक्षा के बिना सोचे समझे निजीकरण को रोक देगी। कांग्रेस ने कहा है कि अगर वो सत्ता में आती है तो रसोई गैस का सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा। साथ ही बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी।
कांग्रेस के घोषणापत्र में कहा गया है कि गुजरात के युवाओं को सम्मान के साथ जीवन जीने में मदद करने के लिए कांग्रेस खाली 10 लाख सरकारी सीटों पर भर्ती सुनिश्चित करेगी। साथ ही कांग्रेस जनता मेडिकल स्टोर की चेन बनाने के अलावा पुरानी पेंशन योजना लागू करेगी। कांग्रेस कोरोना वायरस की वजह से अपनों को खोने वाले परिजनों को सरकारी नौकरी भी देगी।
गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने पार्टी घोषणापत्र जारी करने के बाद कहा कि कांग्रेस गुजरात में 125 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बना रही है। पार्टी के घोषणापत्र को लॉन्च करने के बाद, राजस्थान के सीएम ने कहा कि "घोषणापत्र किसी भी राजनीतिक दल के लिए चुनावी वादा है। हमें मेनिफेस्टो को महत्व देना होगा। राजनीतिक दल और लोग भी चुनाव के बाद घोषणापत्र के वादों को भूल जाते हैं। उन्होंने कहा- "राहुल गांधी ने हमसे कहा कि लोगों से पूछा जाना चाहिए कि घोषणा पत्र में क्या होना चाहिए? पहले कमेटी हुआ करती थी। अब राहुल गांधी के सुझावों के बाद लोगों से पूछा जाता है कि घोषणापत्र में क्या होना चाहिए?"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर, धुंध ने राजधानी को शिकंजे में लिया, दिखना भी हुआ मुश्किल
पश्चिम बंगाल लॉटरी घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, कई ठिकानों पर चल रही छापेमारी
इस राज्य को मिलेंगी 10 नई वंदे भारत ट्रेनें, किराया सिर्फ दो कप चाय जितना; जानें
Baba Siddiqui Murder Case: बाबा सिद्दीकी को गोली मारने के बाद सीधे हॉस्पिटल पहुंचा था शूटर शिवकुमार, पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा
कौन है नरेश मीणा? जिसने SDM को मारा थप्पड़, जिसके बाद जल उठा राजस्थान का समरावता गांव
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited