Gujarat में UP से लेकर MP सीएम तक ने झोंका दम, पर BJP कैंपेन में गायब रहे हिंदी 'जानने वाले' यह CM
Gujarat Assembly Elections 2022: दरअसल, 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में दो चरण में चुनाव हुआ है। एक दिसंबर को पहले चरण के तहत 89 सीट पर करीब 63.31 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि सोमवार (पांच दिसंबर, 2022) को दूसरे चरण में 92 सीट पर वोटिंग हुई। वोटों की गिनती आठ दिसंबर, 2022 को की जाएगी।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई। (फाइल)
हालांकि, इस दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई प्रचार में गायब रहे। अंग्रेजी अखबार 'दि इंडियन एक्सप्रेस' को इस मसले पर बीजेपी नेताओं के एक धड़े ने बताया कि बोम्मई (दक्षिण भारतीय सूबे से भाजपा के इकलौते सीएम) की गैर-मौजूदगी उनके एक अच्छे हिंदी वक्ता होने के बावजूद आश्चर्यजनक थी।
Gujarat Election 2022 Phase 2 Live Updates
ऐसे नेताओं ने यह भी बताया कि गुजरात में कन्नडिगाओं (कन्नड बोलने वाले स्थानीय लोग) की भी अच्छी-खासी संख्या है। 1920 के दशक में कर्नाटक के लोगों ने गुजरात में बसना शुरू किया था और एक संघ (मित्र कुटा) जो बाद में कर्नाटक संघ बन गया, साल 1932 में कन्नड़ भाषी लोगों को उनकी सांस्कृतिक पहचान को संरक्षित करने के लिए संगठित करने के लिए पंजीकृत किया गया था।
दरअसल, 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में दो चरण में चुनाव हुआ है। एक दिसंबर को पहले चरण के तहत 89 सीट पर करीब 63.31 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि सोमवार (पांच दिसंबर, 2022) को दूसरे चरण में 92 सीट पर वोटिंग हुई। वोटों की गिनती आठ दिसंबर, 2022 को की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
बिहार के बेतिया में 'जहरीली शराब' पीने से सात लोगों की मौत, जांच के आदेश
Sambhal Violence: पुलिस ने 10 और लोगों को किया गिरफ्तार, अब तक 70 पर कसा शिकंजा
'सैफ अली पर हमले में बांग्लादेशी घुसपैठिए के शामिल होने की बात जानकर केजरीवाल हैं चुप', भाजपा का तंज
RG Kar Rape Murder:'...उसे फांसी पर लटका दो' दोषी संजय रॉय की मां बोलीं, 'मैं अकेले रोऊंगी', लेकिन 'कोई आपत्ति नहीं'-Video
जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का एनकाउंटर, तलाशी अभियान के दौरान घेरे में लिए गए आतंकी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited