Gujarat Assembly Elections : सूरत में राघव चड्ढा का रोड शो, बोले-इस बार परिवर्तन की मांग कर रहा गुजरात

Gujarat Assembly Elections 2022: सूरत के लोगों को संबोधित करते हुए चड्ढा ने कहा कि 'सूरत में लोगों का जोश देखकर गुजरात का मूड समझा जा सकता है। उन्होंने भाजपा पर हमला बोला और कहा कि भाजपा वाले फर्जी सर्वे दिखाकर जीत का दावा कर रहे हैं।

सूरत में रविवार को AAP नेता राघव चड्ढा का रोड-शो

मुख्य बातें
  • AAP गुजरात के सह -प्रभारी राघव चड्ढा ने सूरत में निकाला भव्य रोड शो
  • 'भाजपा की भ्रष्ट सरकार को हम सब को मिलकर उखाड़ फेंकना है'
  • राघव चड्ढा का दावा-गुजरात में बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार

Raghav Chadha News : आम आदमी पार्टी (AAP) के गुजरात (Gujarat)के सह-प्रभारी और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने रविवार को सूरत (Surat) शहर में भव्य रोड शो निकाला। इस दौरान भारी संख्या में 'आप' कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ा। लोगों ने जगह-जगह फूल बरसा कर उनका स्वागत किया। सूरत के लोगों को संबोधित करते हुए चड्ढा ने कहा कि 'सूरत में लोगों का जोश देखकर गुजरात का मूड समझा जा सकता है। उन्होंने भाजपा पर हमला बोला और कहा कि भाजपा वाले फर्जी सर्वे दिखाकर जीत का दावा कर रहे हैं। लेकिन केंद्र सरकार की एजेंसी आईबी ने उन्हें गुजरात चुनाव पर एक ऐसी सर्वे रिपोर्ट दी है जिससे भाजपा की नींद उड़ चुकी है।

संबंधित खबरें

गुजरात में इस बार बदलाव की लहर - चड्ढा

संबंधित खबरें

चड्ढा ने आगे कहा कि गुजरात में इस बार बदलाव की लहर है। लोग आम आदमी पार्टी को बदलाव के रूप में देख रहे है। गुजरात परिवर्तन की मांग कर रहा है,आम आदमी पार्टी इस रण के लिए पूरी तरह तैयार है। चड्ढा ने आगे कहा कि 'पिछले 27 साल से गुजरात में राज कर रही भाजपा की भ्रष्ट सरकार को हम सब को मिलकर उखाड़ फेंकना है।' उन्होंने लोगों से आप की ईमानदार और स्थाई सरकार बनाने की अपील भी की।

संबंधित खबरें
End Of Feed