गुजरात चुनाव से पहले AAP की हुईं रेशमा पटेल: NCP में टिकट न मिलने से थीं नाराज, कोटा आंदोलन से रहा है जुड़ाव

गुजरात में राकांपा के महिला मोर्चा की प्रमुख पटेल को राजकोट जिले के गोंदल सीट टिकट चाहिए था, क्योंकि वह क्षेत्र में काफी सक्रिय थीं। उन्होंने गठबंधन की घोषणा होने से एक दिन पहले वहां से पर्चा भरने की बात भी कही थी।

रेशमा पटेल कोटा आंदोलन की पूर्व नेता हैं। गुजरात में उन्होंने आरक्षण की मांग को लेकर सक्रियता से आवाज उठाई थी। (AAP)

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सूबे में आरक्षण की मांग को लेकर हुए कोटा आंदोलन की पूर्व नेता रेशमा पटेल बुधवार (16 नवंबर, 2022) को आम आदमी पार्टी का हिस्सा बन गईं। उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का दामन छोड़ने के महज एक दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली आप का "झाड़ू" सूबे में सियासी सफाई के लिए उठा लिया। राज्य विधानसभा चुनाव के लिए टिकट न मिलने से वह नाराज थी और इसी वजह से रेशमा राकांपा छोड़कर आप में आईं।

आप गुजरात के सह-प्रभारी और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पटेल को आप की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। साथ ही रेखांकित किया कि गुजरात में 2015 पाटीदार कोटा आंदोलन का वह प्रमुख चेहरा रही थीं। चड्ढा ने मीडिया को बताया, ‘‘मुझे विश्वास है कि उन जैसे व्यक्तित्व से आप को लाभ होगा और गुजरात में पार्टी मजबूत होगी। कौन उम्मीदवार कहां से चुनाव लड़ेगा यह फैसला आप की राजनीतिक मामलों की समिति करेगी। पटेल के आप में शामिल होने का प्रभाव सिर्फ एक सीट या एक जिले पर नहीं बल्कि पूरे गुजरात पर होगा।’’

End Of Feed