गुजरात ATS की बड़ी कामयाबी, अहमदाबाद एयरपोर्ट से ISIS के 4 आतंकी गिरफ्तार
Gujarat ATS : गुजरात ATS की बड़ी कामयाबी मिली है। एटीएस ने सोमवार तड़के अहमदाबाद एयरपोर्ट से ISIS के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार हुए सभी चार आतंकी श्रीलंकाई मूल के हैं।
Gujarat ATS : गुजरात ATS को बड़ी कामयाबी मिली है। एटीएस ने सोमवार तड़के अहमदाबाद एयरपोर्ट से ISIS के 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार हुए सभी चार आतंकी श्रीलंकाई मूल के हैं। एटीएस इनसे पूछताछ कर रही है। एटीएस शाम चार बजे इसका खुलासा करेगी कि वे अहमदाबाद एयरपोर्ट क्यों आए थे और इनका इरादा क्या था? जानकारी के मुताबिक गुजरात एटीएस ने इससे पहले भी एक कार्रवाई में ऐसे पांच लोगों को हिरासत में लिया था, जो लोग आईएस खुरासान से जुड़े थे। उसी समय गुजरात एटीएस को सूचना मिली कि तीन लोग पोरबंदर समुद्री रास्ते से अफगानिस्तान और वहां से ईरान जाने की फिराक में हैं।
श्रीलंका से चेन्नई और फिर अहमदाबाद पहुंचे थे
मीडिया रिपोर्टों में पुलिस के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि देश में बड़ा आतंकी हमला करने इरादे से इन्हें श्रीलंका से भारत भेजा गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये श्रीलंका से वाया चेन्नई अहमदाबाद पहुंचे थे लेकिन ये अपने किसी नापाक मंसूबे को अंजाम दे पाते, इसके पहले ही एटीएस ने इन्हें दबोच लिया। बताया यह भी जा रहा है कि ये आतंकवादी अपने हैंडलर के निर्देशों का इंतजार कर रहे थे। आतंकियों तक हथियार अलग से पहुंचाए जाने वाले थे। आतंकियों का असली मकसद क्या था इसका खुलासा एटीएस अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited