होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Gujarat ATS: गुजरात में अलकायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़, 4 बांग्लादेशी गिरफ्तार, खतरनाक मंसूबों के साथ आए थे भारत

Gujarat ATS: गुजरात एटीएस ने अल-कायदा के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए इन चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये अवैध रूप से अहमदाबाद में रह रहे थे और एक कारखाने में काम कर रहे थे। भारत आने से पहले इन्होंने बांग्लादेश में आतंकी की ट्रेनिंग भी ली थी।

gujarat ats, al qaeda, terroristgujarat ats, al qaeda, terroristgujarat ats, al qaeda, terrorist

गुजरात में अलकायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़

मुख्य बातें
  • आतंकी साजिश का गुजरात में पर्दाफाश
  • गुजरात एटीएस ने 4 को दबोचा
  • चारों है बांग्लादेशी नागरिक

Gujarat ATS: गुजरात एटीएस ने राज्य में अलकायदा के खतरनाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है। गुजरात एटीएस ने अलकायदा के चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। ये संदिग्ध देश में आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए गुजरात आए थे।

ये भी पढ़ें- क्या है खालिस्तान, जिसका नया मसीहा बनता फिर रहा अमृतपाल सिंह; जा चुकी है PM-CM की जान

मिली थी सूचना

गुजरात एटीएस ने अलकायदा से जुड़े एक सक्रिय ग्रुप का सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया है। एक ऑपरेशन के दौरान, एटीएस ने सोजिब नाम के एक बांग्लादेशी व्यक्ति को कई अन्य संदिग्धों के साथ गिरफ्तार किया है। गुजरात एटीएस को संभावित आतंकवादी हमले के बारे में आईबी से सूचना मिली थी। जिसके बाद गुजरात एटीएस ने नारोल में 4 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया। बाद की जांच से पता चला कि ये व्यक्ति बांग्लादेशी नागरिक हैं।

End Of Feed