Gujarat BJP Candidate List 2022 Updates: गुजरात चुनाव के लिए भाजपा की पहली लिस्ट, हार्दिक पटेल और जाडेजा की पत्नी को मिला यहां से टिकट
Gujarat BJP Candidate List 2022 Updates: गुजरात चुनाव के लिए भाजपा की पहली लिस्ट, हार्दिक पटेल और जाडेजा की पत्नी को मिला यहां से टिकट
BJP Candidate List for Gujarat Election 2022 (बीजेपी उम्मीदवारों की सूची 2022) Updates: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति की बुधवार को हुई बैठक में पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिये अपने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया। भाजपा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारीकर दी है।। क्रिकेटर रवींद्र जाडेजा की पत्नी को भी टिकट दिया गया है। कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हार्दिक पटेल विरमगाम सीट से चुनाव लड़ेंगे।
BJP Candidates List for Gujarat Election 2022: Check Full List Here
टिकट मिलने पर क्या बोली जाडेजा की पत्नी
क्रिकेटर रवींद्रसिंह जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा जामनगर नॉर्थ से चुनाव लड़ेंगी। टिकट मिलने पर उन्होंने कहा, 'प्रगति और विकास का मुद्दा महत्वपूर्ण है। मैं पीएम मोदी, अमित शाह और गुजरात के सीएम का आभार व्यक्त करना चाहूंगी कि पार्टी ने मुझ पर विश्वास दिखाया।'22 सीटों पर ऐलान बांकी
बीजेपी ने अभी 22 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया है। उम्मीद की जा रही है कि कुछ दिनों के भीतर बीजेपी ये नाम भी ऐलान कर सकती है।हम सभी रिकॉर्ड तोडेंगे- भूपेंद्र पटेल
मुझे उम्मीदवार (गुजरात चुनाव में घाटलोडिया निर्वाचन क्षेत्र से) नामित होने पर खुशी हो रही है। PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में हम चुनाव में अथक प्रयास कर रहे हैं। हम सबसे बड़ी पार्टी बनने जा रहे हैं और सभी रिकॉर्ड तोड़ेंगे: गुजरात CM और BJP उम्मीदवार भूपेंद्र पटेलकाफी मशक्कत के बाद तय हुए नाम
बुधवार को उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए हुई बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह तथा राजनाथ सिंह समेत केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।नहीं लड़ेंगे वरिष्ठ नेता चुनाव
भाजपा की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सी आर पाटिल के साथ केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव तथा मनसुख मांडविया ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में प्रत्याशियों की सूची जारी की। यादव ने बुधवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चयनित उम्मीदवारों के नाम जारी किए। यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल समेत राज्य के कई वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव न लड़ने का फैसला किया है तथा इस संबंध में पार्टी नेतृत्व को पत्र लिखा था।हार्दिक पटेल विरमगाम सीट से चुनाव लड़ेंगे
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले हार्दिक पटेल को हार्दिक पटेल को विरमगाम सीट से टिकट दिया गया है। हार्दिक पहली बार चुनावी मैदान में होंगे।दूसरे चरण के 76 उम्मीदवार घोषित
पार्टी ने पहले चरण में जिन 89 सीटों में मतदान होना है वहां की 84 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। यहां पहले चरण में 1 दिसंबर को मतदान होगा और दूसरे चरण की 93 सीटों में 76 उम्मीदवारों का भी ऐलान कर दिया है यहां दूसरे चरण में 5 दिसंबर को मतदान होगा।38 विधायकों के टिकट पर कैंची
बीजेपी की इस लिस्ट में 38 मौजूदा विधायकों के टिकट कट गए हैं जबकि 69 सिटिंग विधायकों को टिकट दिए गए हैं। रावपुर से बालकृष्ण शुक्ला, कलोल से फतेह सिंह चौहान, नादियाड़ से पंकज देसाई, जमजोधपुर से चिमनभाई सापरिया, उना से कालूभाई राठौड़, भरूच से रमेश मिस्त्री को टिकट दिया गया है।14 महिलाओं को टिकट
पार्टी के नेताओं ने खुद खत लिखकर बताया है की वो चुनाव नही लड़ेगा- रुपानी, नितिन पटेल, जड़ेड़ा, सौरभ पटेल ने खुद कहा है की वो चुनाव नही लड़ेंगे। आज जारी हुई लिस्ट में 14 महिला , 24 ST उम्मीदवार शामिल हैं।मोरबी हादसे में जान बचाने वाले पूर्व विधायक को मिला टिकट
मोरबी के पूर्व बीजेपी विधायक कांतिलाल अमृतिया को मोरबी से मिला टिकट, इन्होने मोरबी हादसे के दौरान ट्यूब पहनकर पानी में कूद कर कुछ लोगों की जान बचाई थी। राजकोट दक्षिण से रमेश तिलारा, राजकोट ग्रामीण से बानूबेन बाबरिया को उम्मीदवार बनाया। सूरत पूर्व से अरविंद राणा, लिम्बायत से संगीता बेन पाटिल को टिकट दिया गया है।160 सीटों पर टिकट का ऐलान
बीजेपी ने 182 सीटों में से 160 सीटों के उम्मीदवार घोषित किए हैं। चंद्रसिंह कनकसिंह रावरी को गोधरा, अश्विनी भाई पटेल को छोटा उदयपुर से, राजेंद्र सिंह मोहन सिंह राठौड़ सनखेड़ा से, शैलेष भाई कन्हैया लाला मेहता, बडौदरा शहर से टिकट दिया गया है।बापूनगर से दिनेश सिंह को मिला टिकट
एलिज ब्रिज अमित भाई पोपट भाई शाह, नाराणपुरा जितेंद्र भाई पटेल उर्फ भगत, नरौड़ा से पायल बेन, बापूनगर दिनेश सिंह राजेंद्र सिंह, दरियापुर से कौशिकभाई जैन, मणिनगर से अमोल भाई भट्ट, साबरमती से हर्षदभाई रंणछोड़ भाई पटेल, दसकोई से बापूभाई जमुनाभाई पटेल, धंधुखा से कालू भाई दागी, अंकला से गुलबा सिंह परिहार, आणंद से योगभाई रावजी भाई पटेल, मातर से कल्पेश भाई परमार, नडियार पंकज भाई विनुभाई, कपड़वन से राकेशकुमार मगनभाई झाला को टिकट मिला है।हर्ष सांघवी मजूरा से लडेंगे चुनाव
रमेश भाई छोटू भाई नवसारी से चुनाव लड़ेगें। कालावाड़ से वेग जी भाई, अंकलेश्वर से ईश्वर सिंह, तलाला से भगवान सिंह, कनूनभाई मोहनाई ककराड़ा से, मजूरा से हर्ष सांघवी को टिकट दिया गया है। मठिक भाई जेठा भाई वाघेला, पालनपुर से, केशव जी शिवाजी जी चौहान कांकरेज से चुनाव लड़ेंगे।जामनगर दक्षिण से मिला जाडेजा की पत्नी को टिकट
क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी को भी बीजेपी ने जामनगर दक्षिण से टिकट दिया है। इसके अलावा जामनगर ग्रामीण से राघवजी को टिकट दिया गया है। मोरबी से कांतिलाल को टिकट दिया गया है। भावनगर पश्चिम से जिंतेंद्र सिंह भाई को टिकट दिया गया है।गुजरात चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी
मांडवी से अनिरुद्ध भाई को टिकट दिया गया है। अंजार से त्रिकम भाई को टिकट दिया गया है।घाटलोढ़िया से सीएम भूपेंद्र पटेल चुनाव लड़ेंगे। वहीं गांधी धाम से मालती देवी होंगी उम्मीदवार।रिकॉर्ड की तरफ बीजेपी की नजर
सूत्रों ने बताया कि चुनाव में सीटों पर जीत के लिहाज से नया रिकॉर्ड बनाने के मकसद से पार्टी संगठन पूरी ताकत और ऊर्जा लगा रही है। इसे देखते हुए कई वरिष्ठ नेताओं को सूची से बाहर रखने की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता है।कांग्रेस से आए चेहरों को भी मिलेगा मौका?
कांग्रेस के कई विधायकों के दल बदलने के कारण विधानसभा में भाजपा के सदस्यों की संख्या 111 हो गयी है और इसकी संभावना कम ही है कि भाजपा सभी मौजूदा विधायकों को दोबारा टिकट देने पर भी विचार कर रही है।Gujarat BJP Ummidwar list: ये नेता कर चुके हैं चुनाव लड़ने से इंकार
पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपणी, पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल,वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र सिंह चूडासमा और प्रदीप सिंह जडेजा पहले ही चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर चुके हैं।BJP Gujarat Candidates List: भाजपा का लक्ष्य
भाजपा का गुजरात में लगातार सातवीं बार जीत दर्ज करने का लक्ष्य है। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को होगा। समझा जाता है कि भाजपा बैठक के दौरान सभी 182 उम्मीदवारों के नाम तय कर सकती है और अगले कुछ दिनों में सूची जारी कर सकती है।जडेजा की पत्नी को भी टिकट!
सूत्रों ने बताया कि हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर को पार्टी का टिकट मिलने की संभावना है । पटेल को अहमदाबाद के विरमगाम से टिकट दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि क्रिकेटर रवीन्द्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा का नाम संभावित उम्मीदवारों की सूची में है।Delhi की महिला कांस्टेबलों को सैल्यूट, 9 महीने में 104 लापता बच्चों को उनके परिवारों से मिलाया
Rashtrapati Ashiana: जनता के लिए खुलेगा देहरादून स्थित 'राष्ट्रपति आशियाना', तैयारी शुरू
ED मामले में मंजूरी की प्रति को लेकर अरविंद केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट में दायर की नई याचिका
Manipur Violence: विधायकों के घर जलाने के मामले में कार्रवाई, दो आरोपी और गिरफ्तार
महाराष्ट्र में महायुति की सरपट दौड़ी गाड़ी, अघाड़ी बनी पिछाड़ी, BJP की सुनामी में उड़ गया MVA
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited