अनाथ, 'अकेले' और आविदवासी, पर बनना चाहते हैं बड़े अधिकारी...PM के दिल को छुई इन भाइयों की कहानी, मिलने के लिए रैली में हो गए लेट

गुजरात बीजेपी इकाई की ओर से पीएम मोदी की दोनों बच्चों के साथ भेंट वाला वीडियो शेयर किया गया है। वह उसमें दोनों बच्चों के साथ संवाद करते नजर आए।

अवि और जय से बातचीत करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैसे तो वक्त के बड़े पाबंद हैं, मगर रविवार (27 नवंबर, 2022) को गुजरात में एक रैली में वह दो मिनट लेट हो गए। आने में देरी की असल वजह उन्होंने जब बताई तो लोग भी जज्बाती हो तालियां बजाने लगे। दरअसल, पीएम इस दौरान गुजरात के दो भाइयों से मिलने पहुंच गए थे, जो कि अनाथ, अकेले और आदिवासी हैं।

संबंधित खबरें

पीएम के मुताबिक, आदिवासी पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले ये दोनों बच्चे जब छह से आठ साल के बीच थे, तब इनके सिर से माता-पिता का हाथ उठ गया था। ये दोनों ही एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं। मुझे जब इनके बारे में पता लगा तो मैंने अपने पार्टी नेता सीआर पाटिल से इनकी मदद करने को कहा। हमने किसी तरह इनकी शिक्षा का बंदोबस्त कराया और इन्हें रहने के लिए घर भी दिलाया।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed