Bullet Train Project Accident: गुजरात में बुलेट ट्रेन के लिए ब्रिज बनाने के दौरान हादसा, बोल्डर गिरने से 3 की मौत
Bullet Train Project Accident: गुजरात के आणंद में बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए बनाए जा रहे ब्रिज का एक हिस्सा गिर गया है। जिसमें 4 लोग दब गए थे।
वासद के पास बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट मे हुआ हादसा
Bullet Train Project Accident: गुजरात में निर्माणाधीन बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में हादसे की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार वासद के पास बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में ब्रिज निर्माण के दौरान हादसा हुआ है। यहां ब्रिज निर्माण के दौरान बोल्डर गिरने से चार लोग दब गए। जिसमें से तीन की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Accident: छत्तीसगढ़ में तालाब में जा गिरी एसयूवी, छह लोगों की मौत, एक घायल
दो मजदूर बचाए गए
गुजरात के आणंद जिले में मंगलवार शाम मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत निर्माण स्थल पर बना एक अस्थायी ढांचा गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौरव जसानी ने बताया कि यह घटना वसाड गांव में हुई। उन्होंने बताया, ‘‘प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक चार श्रमिक कंक्रीट ब्लॉक के बीच फंस गए थे, उनमें से दो को बचा लिया गया है। एक श्रमिक की अस्पताल में मौत हो गई।’’
राहत और बचाव कार्य जारी
परियोजना का क्रियान्वयन कर रही नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के एक अधिकारी ने बताया कि नींव के काम के लिए इस्तेमाल किए जा रहे इस्पात और कंक्रीट ब्लॉक से बने अस्थायी ढांचे के गिरने की खबर है। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटनास्थल वडोदरा के निकट माही नदी के पास हुई है तथा क्रेन एवं उत्खनन मशीनों की मदद से बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited