भूपेंद्र पटेल मंत्रिमंडल में जानें किस जाति को कितनी अहमियत, हार्दिल पटेल-अल्पेश का कटा पत्ता

Gujarat Cabinet List:भूपेंद्र पटेल मंत्रिमंडल में कनूदेसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, बलवंत सिंह राजपूत, कुंवरजी बावलिया, मुलुभाई बेरा, कुबेर डिंडोर और भानुबेन बावरिया को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। जबकि हर्ष सांघवी और जगदीश विश्वकर्मा को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में कैबिनेट में जगह मिली है।

मुख्य बातें
  • पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के मंत्रिमंजल में शामिल रहे 3 नेताओं को जगह मिली है।
  • हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर को जगह नहीं मिली है।
  • भूपेंद्र पटेल मंत्रिमंडल में सबसे अमीर मंत्री बलवंत सिंह राजपूत हैं।
Gujarat Cabinet List: गुजरात में भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। उनके मंत्रिमंडल में 16 मंत्रियों को जगह मिली है। इस लिस्ट में खास बात यह है कि पाटीदार आंदोलन से निकलने नेता हार्दिक पटेल और ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर को जगह नहीं मिली है। भूपेंद्र पटेल कैबिनेट में पटेल समाज, जैन समाज, आदिवासी समाज, कोली, दलित और ओबीसी समुदाय ,ब्राह्मण, क्षत्रिय को प्रतिनिधित्व मिला है। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के करीबी लोगों को भी जगह मिली है। यानी कुल मिलाकर सभी को साधने को कोशिश की गई है।
संबंधित खबरें
बने ये मंत्री
भूपेंद्र पटेल मंत्रिमंडल में कनूदेसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, बलवंत सिंह राजपूत, कुंवरजी बावलिया, मुलुभाई बेरा, कुबेर डिंडोर और भानुबेन बावरिया को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। जबकि हर्ष सांघवी और जगदीश विश्वकर्मा को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में कैबिनेट में जगह मिली है।राज्य के छह अन्य मंत्रियों में पुरुषोत्तम सोलंकी, बच्चूभाई खाबड़, मुकेश पटेल, प्रफुल्ल पंशेरिया, भीखूसिंह परमार और कुवरजी हलपति के नाम शामिल हैं।
संबंधित खबरें
जाति/समुदायमंत्रियों की संख्या
कोली4
पाटीदार3
ओबीसी3
आदिवासी3
जैन1
ब्राह्मण1
राजपूत 1
संबंधित खबरें
End Of Feed