गुजरात में भारी बारिश से हाहाकार, CM भूपेंद्र पटेल ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग, अधिकारियों को दिए निर्देश

Gujarat Floods: गुजरात में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से अब तक 17,827 लोगों का स्थानांतरण किया गया और 1,653 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ की 13 व एसडीआरएफ की 22 टीमें तैनात की गई हैं।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक।

Gujarat Floods: गुजरात में भारी बारिश के कारण उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने उच्च स्तरीय बैठक की। उन्होंने इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (एसईओसी) पहुंच कर वर्षा प्रभावित जिलों के कलेक्टरों, महानगर पालिका आयुक्तों तथा जिला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बातचीत की और स्थिति की गहन जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से निचले क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की हिदायत दी। साथ ही जिला कलेक्टरों तथा मनपा आयुक्तों से स्पष्ट रूप से कहा कि हमारी प्राथमिकता मनुष्य जीवन तथा पशु धन की जानहानि को रोकना होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नदी-मालों या सड़कों पर जब वर्षा जल उफान पर हो, तब वहां किसी को भी न जाने देने के प्रति सतर्कता रखने और जरूरत पड़े, तो पुलिस की सहायता से सख्ती बरत कर भी लोगों को रोकना जरूरी है। उन्होंने इस संबंध में कलेक्टरों को जरूरी निर्देश दिए।

लोगों को प्राथमिकता पर किया जाए रेस्क्यू

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने पानी में फंसे लोगों के रेस्क्यू को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं स्थानीय पुलिस की सहायता से लोगों को रेस्क्यू करने के साथ सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के कार्यों का विवरण भी प्राप्त किया। बैठक में मुख्यमंत्री को बताया गया कि राज्य में अब तक 17,827 लोगों का स्थानांतरण किया गया और 1,653 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ की 13 व एसडीआरएफ की 22 टीमें तैनात की गई हैं, जो राहत एवं बचाव कार्य में सहायता कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने राज्य में पिछले 24 घण्टों में हुई भारी वर्षा तथा व्यापक वर्षा के बारे में भी ब्यौरा प्राप्त किया, जिसके अनुसार समग्र राज्य में पिछले 24 घण्टों में 33 जिलों की 244 तहसीलों में वर्षा दर्ज हुई है। इस अवधि के दौरान राज्य में 63.36 प्रतिशत वर्षा हुई है तथा सर्वाधिक 356 मिलीमीटर वर्षा नवसारी जिले के खेर गाँव में दर्ज हुई है। इसके अलावा; सोमवार को सुबह 6 से 10 बजे के दौरान पंचमहाल जिले के मोरवा हडफ में सर्वाधिक 157 मिलीमीटर वर्षा हुई। इस प्रकार; समग्र गुजरात में इस वर्ष मौसम की 91.88 प्रतिशत वर्षा हो चुकी है।
End Of Feed