गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका, इस विधायक ने दिया इस्तीफा, राम मंदिर पर पार्टी के रुख से थे नाराज

Gujarat Congress MLA CJ Chavda: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका देते हुए गुजरात में उसके वरिष्ठ विधायक सीजे चावड़ा ने शुक्रवार को विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

कांग्रेस से अपने इस्तीफे पर सीजे चावड़ा ने कहा-'मैंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है'

Gujarat Congress MLA CJ Chavda Resign: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सी. जे. चावडा ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया, जिससे सदन में विपक्षी दल का संख्या बल घटकर 15 रह गया है।चावडा दिसंबर 2022 के विधानसभा चुनाव में मेहसाणा जिले के विजापुर से चुने गए थे, चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शानदार जीत हासिल की थी। सी.जे. चावडा ने यह कहते हुए विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया कि वह राम मंदिर के प्रति पार्टी के दृष्टिकोण से 'नाराज' हैं।

सीजे चावड़ा ने कहा 'मैंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. मैंने 25 साल तक कांग्रेस में काम किया,जब पूरे देश के लोग राम मंदिर और प्राण प्रतिष्ठा से खुश हैं, ऐसे समय में मुझे पार्टी (कांग्रेस) के रवैये से दुख हुआ, मेरे इस्तीफे का कारण यही है'

चावडा पहली बार 2002 में गांधीनगर सीट से विधानसभा के लिए चुने गए थे

राज्य विधानसभा के अधिकारी ने बताया कि तीन बार के विधायक ने गांधीनगर में सदन के अध्यक्ष शंकर चौधरी को सुबह में अपना इस्तीफा सौंपा।चावडा पहली बार 2002 में गांधीनगर सीट से विधानसभा के लिए चुने गए थे। वह 2012 में गांधीनगर उत्तर सीट से चुने गए थे और 2022 तक विपक्षी दल के मुख्य सचेतक थे।

End Of Feed