PM मोदी का डिग्री मामला, केजरीवाल-संजय सिंह को गुजरात कोर्ट से समन

PM Modi degree : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री मामले में गुजरात की एक अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को नया समन भेजा है। कोर्ट ने दोनों नेताओं से अपने समक्ष सात जून को पेश होने के लिए कहा है। याचिकाकर्ता के वकील अमित नायक ने कहा कि अहमदाबाद के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने दोनों केजरीवाल और संजय सिंह को समन भेजा है।

kejriwal

पीएम मोदी की डिग्री मामले में समन।

PM Modi degree : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री मामले में गुजरात की एक अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को नया समन भेजा है। कोर्ट ने दोनों नेताओं से अपने समक्ष सात जून को पेश होने के लिए कहा है। याचिकाकर्ता के वकील अमित नायक ने कहा कि अहमदाबाद के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने दोनों केजरीवाल और संजय सिंह को समन भेजा है।

सात जून को होगी अगली सुनवाई

नायक ने पत्रकारों से कहा, 'अदालत ने गत 15 अप्रैल को दोनों आरोपियों अरविंद केजरीवाल एवं संजय सिंह को अपने समक्ष पेश होने के लिए कहा था। आज मामले की सुनवाई के लिए तिथि तय हुई। ऐसा लगता है कि पुराने समन में पेशी को लेकर ज्यादा स्पष्टता नहीं थी, इसलिए जज ने दोनों को ताजा समन जारी करने और शिकायत की कॉपी दोनों को भेजने का आदेश दिया। मामले में अगली सुनवाई सात जून को होगी।'

HC ने कहा-पीएम को अपनी डिग्री दिखाने की जरूरत नहीं

इससे पहले गत 31 मार्च को गुजरात हाई कोर्ट ने मुख्य सूचना आयोग (सीआईसी) के आदेश को खारिज कर दिया। हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय को पीएम नरेंद्र मोदी की स्नातक एवं परास्नातक की डिग्री सार्वजनिक करने की कोई जरूरत नहीं है।

पीएम की डिग्री देखना चाहते हैं केजरीवाल

यही नहीं, कोर्ट ने पीएम मोदी के प्रमाणपत्रों का ब्योरा मांगने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर 25,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया। बता दें कि दिल्ली के सीएम ने पीएम से अपनी डिग्री सार्वजनिक करने की मांग की है। केजरीवाल ने अपने एक ट्वीट में कहा, 'क्या देश को यह जानने का अधिकार नहीं है कि उनके प्रधानमंत्री कहां तक पढ़े-लिखे हैं? उन्होंने कोर्ट को अपनी डिग्री दिखाने से मना कर दिया। क्यों? क्या उनकी डिग्री देखने की मांग करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा? यह क्या हो रहा है? अशिक्षित अथवा कम लिखा पढ़ा पीएम देश के लिए बहुत खतरनाक है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited