PM मोदी का डिग्री मामला, केजरीवाल-संजय सिंह को गुजरात कोर्ट से समन

PM Modi degree : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री मामले में गुजरात की एक अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को नया समन भेजा है। कोर्ट ने दोनों नेताओं से अपने समक्ष सात जून को पेश होने के लिए कहा है। याचिकाकर्ता के वकील अमित नायक ने कहा कि अहमदाबाद के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने दोनों केजरीवाल और संजय सिंह को समन भेजा है।

पीएम मोदी की डिग्री मामले में समन।

PM Modi degree : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री मामले में गुजरात की एक अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को नया समन भेजा है। कोर्ट ने दोनों नेताओं से अपने समक्ष सात जून को पेश होने के लिए कहा है। याचिकाकर्ता के वकील अमित नायक ने कहा कि अहमदाबाद के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने दोनों केजरीवाल और संजय सिंह को समन भेजा है।

सात जून को होगी अगली सुनवाई

नायक ने पत्रकारों से कहा, 'अदालत ने गत 15 अप्रैल को दोनों आरोपियों अरविंद केजरीवाल एवं संजय सिंह को अपने समक्ष पेश होने के लिए कहा था। आज मामले की सुनवाई के लिए तिथि तय हुई। ऐसा लगता है कि पुराने समन में पेशी को लेकर ज्यादा स्पष्टता नहीं थी, इसलिए जज ने दोनों को ताजा समन जारी करने और शिकायत की कॉपी दोनों को भेजने का आदेश दिया। मामले में अगली सुनवाई सात जून को होगी।'

HC ने कहा-पीएम को अपनी डिग्री दिखाने की जरूरत नहीं

इससे पहले गत 31 मार्च को गुजरात हाई कोर्ट ने मुख्य सूचना आयोग (सीआईसी) के आदेश को खारिज कर दिया। हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय को पीएम नरेंद्र मोदी की स्नातक एवं परास्नातक की डिग्री सार्वजनिक करने की कोई जरूरत नहीं है।

End Of Feed