हाल-ए-गुजरातः 'बहुत उड़ रहा है', दलित के अच्छे कपड़ों-चश्मे पर टोका, फिर मां के साथ पीटा; 7 पर केस
शिकायत के हवाले से पुलिस ने बताया कि जब उसकी मां उसे बचाने के लिए दौड़ी तो उसके साथ भी उन लोगों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने उसकी मां के कपड़े भी फाड़ दिए।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
21वीं सदी में आकर हमें भले ही विकसित और आगे बढ़ने की लाख बातें करते हों, मगर अभी भी कुछ घटनाएं और वाकये ऐसे हो जाते हैं जो हमारे तंत्र और समाज पर सवाल उठा देते हैं। ऐसा ही एक मामला गुजरात से सामने आया है, जहां पर एक दलित युवक का अच्छे कपड़े और चश्मा पहनना ऊंची जाति के लोगों को रास न आया। यही वजह रही कि उन्होंने इसे मुद्दा बनाते हुए न सिर्फ ताने सुनाए बल्कि कथित तौर पर उसे और उसकी मां की पिटाई भी कर दी। हालांकि, इस पूरे मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
भारत की दलित बिजनेसवुमैन कल्पना सरोज, जिन्हें कभी जहर की पुड़िया कहा जाता था
यह पूरा मामला बनासकांठा जिले के गांव का है। गुरुवार (एक जून, 2023) को पुलिस ने इस बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया, यह घटना मंगलवार रात पालनपुर तालुका के मोटा गांव की है। पीड़ित जिगर शेखालिया और उसकी मां का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। शेखालिया की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में आरोप है कि मंगलवार सुबह जब पीड़ित अपने घर के बाहर खड़ा था तो सात आरोपियों में से एक उसके पास आया। उसने पीड़ित को गाली दी और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि वह “इन दिनों बहुत ऊंचा उड़ रहा है”।
पुलिस के मुताबिक, उसी रात जब शिकायतकर्ता गांव के एक मंदिर के बाहर खड़ा था तो समुदाय के छह आरोपी (राजपूत उपनाम) उसकी ओर आए। हाथ में लाठी लिए आरोपियों ने उससे पूछा कि उसने कपड़े क्यों पहने और चश्मा क्यों लगाया? फिर उन्होंने उसकी पिटाई की और उसे डेयरी पार्लर के पीछे खींच कर ले गए। शिकायत के हवाले से पुलिस ने बताया कि जब उसकी मां उसे बचाने के लिए दौड़ी तो उसके साथ भी उन लोगों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने उसकी मां के कपड़े भी फाड़ दिए।
जानकारी के अनुसार, सात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं के तहत दंगा, गैर-कानूनी रूप से इकट्ठा होने, एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने, स्वेच्छा से चोट पहुंचाने, अपमानजनक भाषा का उपयोग करने आदि के तहत गढ़ पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। आरोपियों के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया गया। हालांकि, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
'किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर रही है सरकार', किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया आगे का प्लान
14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!
Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप
आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited