Gujarat Election: जहां हुआ मोरबी पुल हादसा, उस सीट का जानिए हाल; 2017 में जीत के बाद भी यहां कैसे हार गई कांग्रेस

Gujarat Election: गुजरात में दो चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण के लिए 1 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से 89 सीटों के लिए 1 दिसंबर को और शेष 93 सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा।

मोरबी हादसे से बैकफुट पर बीजेपी

मुख्य बातें
  • मोरबी पुल हादसे से बैकफुट पर बीजेपी
  • 2017 में कांग्रेस ने बीजेपी से छीन ली थी ये सीट
  • 1995 से 2012 तक कांग्रेस को मिली थी हार

गुजरात चुनाव (Gujarat Election) के लिए तारीखों की घोषणा हो चुकी है। राज्य में दो चरणों में चुनाव होंगे। ऐसे तो यहां मुख्यतौर पर मुकाबला बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच है, लेकिन आप (AAP) इस मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिशों में जुटी दिख रही है। राज्य के चर्चित सीटों में से एक सीट इस बार मोरबी (Morbi) की भी रहने वाली है, मोरबी हादसे (Morbi Bridge Collapse) के बाद से यहां पर बीजेपी को बैकफुट पर बताया जा रहा है, हालांकि पीएम मोदी के दौरे के बाद से समीकरण बीजेपी के पक्ष में भी जा सकते हैं।

क्या है सीट का इतिहास

यह सीट कई सालों से बीजेपी के पास है। 1995 में ये सीट जीतने के बाद से बीजेपी यहां 2012 तक अपराजेय रही थी। 2017 में कांग्रेस ने बीजेपी को यहां से हराया जरूर था, लेकिन आज के समय में कांग्रेस के पास यह सीट नहीं है।

End Of Feed