Gujarat Election: 2017 में इन चेहरों ने भाजपा के नाक में कर दिया था दम, जानें गुजरात में इस बार किसके साथ

Gujarat Election: 2017 के गुजरात चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी। कहा जाता है कि अगर पीएम मोदी पूरी ताकत नहीं लगा दिए होते तो यह स्टेट बीजेपी के हाथ से निकल जाता। कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ने धुंआधार प्रचार किया था, जिसका वजह से कांग्रेस को 77 सीटों पर जीत मिली थी।

2017 के गुजरात चुनाव में इन चेहरों ने बीजेपी को किया था परेशान

Gujarat Election: गुजरात चुनाव के लिए कार्यक्रमों की घोषणा हो चुकी है। आप और बीजेपी लगातार कार्यक्रमों में जुटी दिख रही है, लेकिन इस बार कांग्रेस अभी तक शांत है। ये शांति क्यों है पता नहीं, पार्टी के ज्यादातर बड़े नेता इस चुनाव से अभी दूर ही दिख रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं, जिन्होंने पिछली बार कांग्रेस की ओर से चुनाव की कमान संभाली थी। राहुल गांधी के साथ ही कुछ ऐसे चेहरे भी पिछले चुनाव में थे, जिन्होंने बीजेपी की नाक में दम कर रखा था। ये चेहरे न होते तो चुनाव में बीजेपी को उतना नुकसान नहीं होता, जितना कि हुआ था।

संबंधित खबरें

दरअसल गुजरात में पिछली बार एक तरफ से कांग्रेस तो दूसरी तरफ से गुजरात के कुछ युवा नेता बीजेपी को घेरे हुए थे। पाटीदार आंदोलन के कारण बीजेपी से पटेल समुदाय के लोग काफी नाराज था, जिसका असर चुनाव में भी देखने को मिला था। आइए जानते हैं उन युवा चेहरों के बारे में, जिन्होंने 2017 में बीजेपी को दी थी कड़ी चुनौती।

संबंधित खबरें

हार्दिक पटेल (Hardik Patel)

संबंधित खबरें
End Of Feed