पार्टी कोई भी हो जीत इन्हीं की होती है, गोधरा से 6 बार बन चुके हैं विधायक; बिलकीस के रेपिस्टों को बताया था 'संस्कारी'

बीजेपी के चंद्रसिंह राउलजी गुजरात सरकार की उस समिति का हिस्सा थे, जिसने सर्वसम्मति से 2002 के गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस बानो के साथ बलात्कार करने और उसकी तीन साल की बेटी सहित उसके परिवार के नौ सदस्यों की हत्या करने के दोषी 11 लोगों को रिहा करने का फैसला किया था।

chandrasinh raulji

बीजेपी विधायक चंद्रसिंह राउलजी

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
Gujarat Election: गुजरात विधानसभा की गोधरा सीट पर चंद्रसिंह राउलजी का कब्जा पिछले कई सालों से बरकरार है। जनता दल से अपनी राजनीति की शुरूआत करने वाले राउलजी कई पार्टियों में रह चुके हैं, लेकिन गोधरा सीट की कहानी ऐसी है कि चंद्रसिंह रहें किसी भी पार्टी में, जीत उन्हीं की होती है, हालांकि इस बार उनकी राह थोड़ी मुश्किल लग रही है। बिलकीस बानो के रेपिस्टों को लेकर दिया गया बयान उनके खिलाफ जा सकता है।
कौन हैं चंद्रसिंह राउलजी
चंद्रसिंह राउलजी गोधरी सीट से अपराजेय रहे हैं, गोधरा दंगों के पहले भी और बाद भी में वो इस सीट से जीतते रहे हैं। इनकी जीत में एक महत्वपूर्ण भूमिका इस सीट पर मौजूद अल्पसंख्यक निभाते रहे हैं। इन वोटों के बारे में कहा जाता है कि ये एकमुश्त राउलजी को जाता है। राउलजी ने अपनी राजनीति की शुरूआत जनता दल से की थी। 1990 में पहली बार गोधरा सीट से चुने गए थे। एक साल के अंदर ही बीजेपी में शामिल हो गए और उपचुनाव में फिर से जीत गए। इसके बाद ये शंकर सिंह वघेला के साथ चले गए। जब वघेला ने अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर लिया तो वो कांग्रेस के साथ हो लिए। इसके बाद 2007 और 2012 में कांग्रेस से चुनाव लड़े और जीत हासिल की।
बीजेपी में वापसी
2017 के विधानसभा चुनाव के समय राउलजी का फिर से मन परिवर्तन हुआ और वो वापस बीजेपी में आ गए। पिछली बार जब कांग्रेस हर सीट, बीजेपी से छिनने की कोशिश में लगी थी और भाजपा को कड़ी टक्कर दी थी, तब भी राउलजी ने गोधरा से जीत हासिल कर ली थी। जिसके बाद गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में भी बीजेपी ने उनपर भरोसा जताया और विवादों के बाद भी उन्हें टिकट दे दिया।
बिलकीस बानो पर विवादित बयान
बिलकीस बानो के रेपिस्टों को जब इस साल 15 अगस्त को गुजरात सरकार ने रिहा कर दिया तो राउलजी ने उनका बचाव करते हुए ऐसी बात कह दी, जिससे वो विवादों में घिर गए। राउलजी को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक रिपोर्टर को यह कहते हुए सुना गया कि आरोपी ब्राह्मण थे और ब्राह्मण अच्छे संस्कार के लिए जाने जाते हैं। यह किसी का गलत इरादा हो सकता है और उन्हें दंडित कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि जेल में दोषियों का आचरण अच्छा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article
संबंधित खबरें
Mann ki Baat मन की बात के 10 साल पूरे पीएम मोदी ने कहा- करोड़ों श्रोता इस कार्यक्रम के असली सूत्रधार हर गांव में शुरू हो धन्यवाद प्रकृति अभियान

Mann ki Baat: 'मन की बात' के 10 साल पूरे, पीएम मोदी ने कहा- करोड़ों श्रोता इस कार्यक्रम के असली सूत्रधार; हर गांव में शुरू हो धन्यवाद प्रकृति अभियान

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट 5 सुरक्षाकर्मी घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, 5 सुरक्षाकर्मी घायल

पूर्वाग्रहों से निपटना बहुत जरूरी मेरी बेटियों ने दुनिया देखने का तरीका बदल दिया दिव्यांग बच्चों के कार्यक्रम में बोले सीजेआई चंद्रचूड़

'पूर्वाग्रहों से निपटना बहुत जरूरी, मेरी बेटियों ने दुनिया देखने का तरीका बदल दिया...' दिव्यांग बच्चों के कार्यक्रम में बोले सीजेआई चंद्रचूड़

Kathua Encounter कठुआ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी गोलीबारी में हेड कांस्टेबल शहीद 2 पुलिसकर्मी हुए घायल

Kathua Encounter: कठुआ में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी, गोलीबारी में हेड कांस्टेबल शहीद; 2 पुलिसकर्मी हुए घायल

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी के लिए स्पेसएक्स ने शुरू किया अभियान अगले साल तक होगी अंतरिक्ष से वापसी

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी के लिए स्पेसएक्स ने शुरू किया अभियान, अगले साल तक होगी अंतरिक्ष से वापसी

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited