Rajkot Fire: राजकोट TRP गेमिंग जोन अग्निकांड की जांच के लिए SIT गठित, 25 से ज्यादा की मौत; 2 गिरफ्तार
Rajkot TRP Game Zone Fire: गुजरात में बड़े हादसे की खबर है। यहां राजकोट के टीआरपी गेमिंग जोन में भीषण आग लग गई, जिसमें करीब 24 लोगों की जलने से मौत हो गई है। मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है। अभी भी बच्चों समेत कई लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
राजकोट गेमिंग जोन में लगी आग
Rajkot TRP Game Zone Fire: गुजरात के राजकोट में बड़ा हादसा हुआ है। यहां टीआरपी गेमिंग जोन में भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि आग के कारण 25 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं। आग की घटना में पूरा गेम जोन जलकर खाक हो गया है। अधिकारियों का कहना है कि अभी भी बच्चों समेत कई लोगों अंदर फंसे हो सकते हैं, जिस कारण मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। आग कैसे लगी, इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है। मरने वालों में 12 बच्चे हैं। वहीं गुजरात सरकार ने जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है, जो आगे इस मामले की जांच करने में जुट गई है। वहीं इस घटना में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह आग सयाजी होटल के पीछे बने टीआरपी मॉल के गेमिंग जोन में लगी। आग बुझाने के लिए करीब 8 दमकल गाड़ियां मौके पर हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। दमकल विभाग के अधिकारी आरए जोबन ने बताया कि अभी हम मृतकों और घायलों की सटीक संख्या के बारे में कुछ नहीं कह सकते। हम दोनों तरफ से शव नीचे ला रहे हैं, तलाशी अभियान जारी है। अधिकारियों का कहना है कि गेमिंग जोन से शवों को निकालने का सिलसिला जारी है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
गेमिंग जोन का मालिक गिरफ्तार
उधर, पुलिस ने गेमिंग जोन के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। राजकोट के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने बताया कि टीआरपी गेमिंग जोन में आग दोपहर को लगी। आग बुझाने का काम जारी है। हम यथासंभव अधिक से अधिक लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। इस घटना में अबतक 20 शव बरामद किए गए हैं और उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। गेमिंग जोन की ओनरशिप युवराज सिंह सोलंकी नामक व्यक्ति के पास है। हम लापरवाही के लिए मामला दर्ज करेंगे। जो मौतें हुई हैं, आगे की जांच तब होगी जब हम यहां बचाव अभियान पूरा कर लेंगे। घटना के बाद राजकोट कलेक्टर भी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि करीब सवा चार बजे कंट्रोल रूम को गेम जोन में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया। इमारत से अभी भी धुआं निकल रहा है।
हादसे के समय गेमिंग जोन में कई लोग थे मौजूद
गेमिंग जोन में जिस समय यह घटना हुई उस वक्त बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। वीकेंड पर कई परिवार अपने बच्चों के साथ मॉल के गेम जोन में पहुंचे थे। सूचना पाकर दमकल और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया। गेमिंग जोन में अचानक आग लगी और फिर अफरा-तफरी मच गई। पांच किलोमीटर की दूरी तक धुएं का गुबार देखने को मिल रहा है। मृतकों के शव बुरी तरह झुलस चुकी है, जिस कारण शवों की शिनाख्त कर पाना मुश्किल हो रहा है। प्रशासन की ओर से फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय गेमिंग जोन में कितने लोग मौजूद थे। इस हादसे के बाद राजकोट के सारे गेमिंग जोन को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
एसआईटी गठित, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, राजकोट में आग की घटन दिल दहला देने वाली है। मैं इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों और उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देगी। यह सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है कि ऐसी घटना दोबारा न हो। इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस संबंध में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन कर पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, "राजकोट में आग लगने की घटना से बेहद व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों के लिए प्रार्थना। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
Chhattisgarh News: कृषि मंत्री रामविचार नेताम हादसे का शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
सुप्रीम कोर्ट ने सील किए गए क्षेत्र के ASI सर्वेक्षण की याचिका पर ज्ञानवापी मस्जिद समिति से मांगा जवाब
हीटर, ब्लोअर और गीजर… महाकुंभ-2025 में इन चीजों पर रहेगा बैन, टेंट में नहीं ला सकेंगे ये आइटम; योगी सरकार का बड़ा आदेश
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, क्राइम ब्रांच ने 26 वर्षीय युवक को किया अरेस्ट
संभल की शाही जामा मस्जिद में सपा सांसद ने अदा की नमाज, सर्वेक्षण को लेकर कह दी ये बढ़ी बात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited