Rajkot Fire: राजकोट TRP गेमिंग जोन अग्निकांड की जांच के लिए SIT गठित, 25 से ज्यादा की मौत; 2 गिरफ्तार

Rajkot TRP Game Zone Fire: गुजरात में बड़े हादसे की खबर है। यहां राजकोट के टीआरपी गेमिंग जोन में भीषण आग लग गई, जिसमें करीब 24 लोगों की जलने से मौत हो गई है। मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है। अभी भी बच्चों समेत कई लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

राजकोट गेमिंग जोन में लगी आग

Rajkot TRP Game Zone Fire: गुजरात के राजकोट में बड़ा हादसा हुआ है। यहां टीआरपी गेमिंग जोन में भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि आग के कारण 25 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं। आग की घटना में पूरा गेम जोन जलकर खाक हो गया है। अधिकारियों का कहना है कि अभी भी बच्चों समेत कई लोगों अंदर फंसे हो सकते हैं, जिस कारण मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। आग कैसे लगी, इसकी जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है। मरने वालों में 12 बच्चे हैं। वहीं गुजरात सरकार ने जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है, जो आगे इस मामले की जांच करने में जुट गई है। वहीं इस घटना में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह आग सयाजी होटल के पीछे बने टीआरपी मॉल के गेमिंग जोन में लगी। आग बुझाने के लिए करीब 8 दमकल गाड़ियां मौके पर हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। दमकल विभाग के अधिकारी आरए जोबन ने बताया कि अभी हम मृतकों और घायलों की सटीक संख्या के बारे में कुछ नहीं कह सकते। हम दोनों तरफ से शव नीचे ला रहे हैं, तलाशी अभियान जारी है। अधिकारियों का कहना है कि गेमिंग जोन से शवों को निकालने का सिलसिला जारी है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

गेमिंग जोन का मालिक गिरफ्तार

उधर, पुलिस ने गेमिंग जोन के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। राजकोट के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने बताया कि टीआरपी गेमिंग जोन में आग दोपहर को लगी। आग बुझाने का काम जारी है। हम यथासंभव अधिक से अधिक लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। इस घटना में अबतक 20 शव बरामद किए गए हैं और उन्हें आगे की जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। गेमिंग जोन की ओनरशिप युवराज सिंह सोलंकी नामक व्यक्ति के पास है। हम लापरवाही के लिए मामला दर्ज करेंगे। जो मौतें हुई हैं, आगे की जांच तब होगी जब हम यहां बचाव अभियान पूरा कर लेंगे। घटना के बाद राजकोट कलेक्टर भी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि करीब सवा चार बजे कंट्रोल रूम को गेम जोन में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया। इमारत से अभी भी धुआं निकल रहा है।

End Of Feed