गुजरात में बाढ़ से तबाही, 7 की मौत, 15 हजार लोग हुए बेघर; राहत और बचाव कार्य जारी

गुजरात में 96 जलाशयों में जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर चला गया है और उन्हें लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। जिन 19 जलाशयों ने पानी खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है, उनके संबंध में भी चेतावनी जारी की गई है।

गुजरात में बाढ़

मुख्य बातें
  • गुजरात में हो रही लगातार बारिश
  • बारिश से निचले इलाकों में बाढ़
  • गुजरात की नदियां में उफान
गुजरात मे ंबाढ़ से तबाही मची हुई है। सड़कें और पुल टूट चुके हैं। नदियां उफान पर हैं, बांध से पानी छोड़े जा रहे हैं, घरों में पानी घुस चुका है और अबतक 7 लोगों की मौत भी हो गई है। राहत और बचाव का कार्य जारी है।

15 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

गुजरात के विभिन्न हिस्सों में बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। वहीं विभिन्न जिलों में प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर राहत एवं बचाव अभियान चलाकर 15,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और 300 से अधिक लोगों को बचाया गया।गांधीनगर, खेड़ा और वडोदरा जिले में दीवार गिरने की घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि आणंद जिले में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति और बारिश के पानी में डूबने से दो अन्य लोगों की जान चली गई।
End Of Feed