Video: कार ने फुटपाथ पर खड़े आदमी को मारी टक्कर, उछलकर कई फुट दूर गिरा

भुज के भारापर गांव के पास एक कार चालक ने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। वह मौके से फरार हो गया। घटना में युवक घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Hit and Run Case: गुजरात के कच्छ से हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां एक कारण चालक ने फुटपाथ पर खड़े हुए यात्री को टक्कर मार दी। तेज टक्कर के बाद व्यक्ति उछलकर कई फुट दूर गिरा। इसके बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक, घटना भुज के भारापर गांव की है। वीडियो में दिख रहा है कि भारापर बस अड्डे के पास एक बाइक को बचाने के चक्कर में तेज गति से आ रहा कार चालक नियंत्रण खो बैठा। उसने फुटपाथ पर खड़े यात्री को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। वहीं टक्कर लगने के बाद व्यक्ति घायल हो गया, जिसके बाद आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited