ऐसा पहली बार! मामा का जुड़वां भांजियों को ग्रांड गिफ्ट, चांद पर खरीद दे दी एक एकड़ जमीन

Surat Latest News in Hindi: ऐसा माना जाता है कि मामा को भांजे प्यारे होते हैं। साथ ही मामा नाम में एक नहीं बल्कि दो-दो "मा" आते हैं। ऐसे में सूरत शहर के इस मामा ने यह कदम उठा न सिर्फ जुड़वां भांजों को खास बनाया है, बल्कि वह खुद भी सुर्खियों में आ गए।

बच्चे को खिलाते हुए उनकी फैमिली के लोग।

Surat Latest News in Hindi: चांद को यूं तो लोग चंदा मामा के नाम से बुलाते हैं। पर गुजरात के सूरत में एक मामा ने अपने भांजियों के लिए चंद्रमा पर एक एकड़ जमीन खरीद ली। सबसे खास बात है कि अब तक (खबर लिखे जाने तक) कोई भी जुड़वां बच्चियां इतनी कम उम्र में चांद पर जमीन के मालिक नहीं बनीं। मगर सूरत के सरथाणा में रहने वाले ब्रिजेशभाई वेकारिया ने दो जुड़वा भांजियों के लिए चांद पर एक एकड़ जमीन खरीदी और ऐसा कर उन्होंने यह पल न सिर्फ अपने लिए बल्कि समूची फैमिली के लिए यादगार बना दिया।
वेकारिया डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े हैं। वह सेंसिडा ट्रस्ट के ट्रस्टी भी हैं। उनकी बहन दया के घर में दो-दो लक्ष्मी अवतरित हुईं, जिससे परिवार की खुशियां दोगुनी हुई हैं। इस खुशी को बढ़ाने के लिए मामा ने अपनी बहन और अपने दोनों भांजियों को सरप्राइज दिया। बहन से दोनों बच्चियों के दस्तावेज लेकर उन्होंने चांद पर जमीन खरीदने के लिए अमेरिका की लूनर लैंडर्स नामक कंपनी में आवेदन किया, जिसे आज मंजूरी मिल गई।
उन्होंने इस बाबत आपके प्रिय हिंदी चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत को बताया, ''लोग चांद को मामा कहते हैं। जब मैं खुद मामा बन गया तो मैंने अपने दोनों भांजियों को कुछ खास देने के बारे में सोचा। मुझे यह जानकारी मिली कि चांद पर जमीन खरीदी जा सकती है, ताकि वे इतनी कम उम्र में चांद पर जमीन की मालकिन बन सकें। इसके लिए प्रक्रिया शुरू की गई है और अब एक महीने में पंजीकरण हो गया है।"
End Of Feed