हे भगवान! पर्व के बीच सूरत स्टेशन पर ऐसी मारामारी कि अफरा-तफरी में चली गई यात्री की जान, कई बेहोश

गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने नवसारी में संवाददाताओं से कहा कि बिहार जाने वाली ट्रेन में सवार होने के लिए प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ गई और पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की।

surat station

गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन पर घर जाने के लिए मारामारी के दौरान के नजारे। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

त्यौहार पर यूं तो हर बार घर जाने के लिए लोगों के बीच आपाधापी देखी जाती है, मगर इस बरस गुजरात में घर जाने के लिए गजब की मारीमारी देखने को मिली। आलम यह था कि वहां के सूरत रेलवे स्टेशन पर कथित तौर पर भगदड़ जैसे हालात पनप गए थे। ट्रेन में चढ़ने के लिए मची अफरा-तफरी के बीच एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि कुछ लोग मौके पर बेहोश हो गए थे।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला शनिवार (11 नवंबर, 2023) का है। छठ त्योहार के लिए बिहार जाने वाली विशेष ट्रेन (ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन) में सवार होने के दौरान सूरत स्टेशन पर सुबह अफरा-तफरी मची थी, जिसमें 40 साल के मुसाफिर की मौत हो गई, जबकि दो और लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए। पुलिस अधीक्षक (पश्चिम रेलवे) सरजो कुमारी ने कहा कि स्टेशन में भारी भीड़ थी, जिसके कारण कुछ यात्रियों को घबराहट और चक्कर आने की समस्या हुई।

अधिकारी ने कहा कि एक यात्री को हृदय संबंधी समस्या हो गई और प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने उसे एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाने से पहले सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दिया। पीड़ित की पहचान अंकित वीरेंद्र सिंह के रूप में की है।

एसएमआईएमईआर (सूरत म्यूनिसिपल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च) अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर जयेश पटेल ने कहा, ‘‘एक आदमी भीड़ के कारण गिर गया और उसे मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद ही उसकी मौत का सही कारण पता चल सकेगा। दो अन्य यात्रियों को सांस लेने में समस्या हुई और उनका इलाज जारी है।’’

सूरत में हीरा और कपड़ा उद्योग के क्षेत्र में काम करने वाले कई श्रमिक छठ पूजा के लिए बिहार और उत्तर प्रदेश स्थित अपने गृहनगर जाते हैं। गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने नवसारी में संवाददाताओं से कहा कि बिहार जाने वाली ट्रेन में सवार होने के लिए प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ गई और पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की।

मंत्री ने कहा कि वह जल्द ही रेलवे स्टेशन जाएंगे। पश्चिम रेलवे ने एक बयान में कहा कि उसने त्योहारी सीजन के दौरान अत्यधिक भीड़ को देखते हुए सूरत और उधना से विशेष ट्रेन चलाने और सुरक्षा एवं भीड़ प्रबंधन के लिए राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के कर्मियों को तैनात करने जैसे विशेष कदम उठाए हैं। पश्चिम रेलवे विभिन्न गंतव्यों के लिए 46 विशेष ट्रेन चला रहा है, जिनमें से 27 ट्रेन सूरत या उधना रेलवे स्टेशन से चलती हैं या इन स्टेशन से होकर गुजरती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited