Gujarat: मरा मानकर जिसका किया अंतिम संस्कार वह निकला जिंदा, शोक सभा में पहुंचा तो उड़ गए होश

Gujarat News: मेहसाणा जिले के वीजापुर की प्रभुनगर सोसायटी में रहने वाला बृजेश सुथार 27 अक्टूबर को गायब हो गया था। कुछ दिन बाद एक शव मिला, जिसकी पहचान बृजेश के रूप में हुई। परिवार ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया। हालांकि, 15 नवंबर को वह अपने घर पहुंच गया।

Gujarat News

Gujarat News: गुजरात के मेहसाणा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां जिस व्यक्ति को मरा मानकर परिवार ने अंतिम संस्कार किया, वह जिंदा निकला। परिवार ने मृतक की याद में शोकसभा का भी आयोजन किया। हालांकि, शोकसभा वाले दिन कथित तौर पर मृतक व्यक्ति घर पर पहुंच गया, यह देख सभी के होश उड़ गए। अब इस घटना की चर्चा चारों ओर है।

मामला मेहसाणा जिले के वीजापुर का है। यहां प्रभुनगर सोसायटी में रहने वाला एक युवक 27 अक्टूबर को गायब हो गया था। वह परिवार को बिना बताए घर छोड़ कर निकल गया था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। जानकारी के मुताबिक युवक अहमदाबाद में शेयर बाजार के व्यवसाय से जुड़ा हुआ था और टेंशन में रहता था। गुम होने के बाद परिवार ने अहमदाबाद के नरोड़ा पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत तक दर्ज कराई थी।

ब्रिज के पास मिला शव

गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज किए जाने के कुछ दिन बाद साबरमती पुलिस को ब्रिज के पास एक शव बरामद हुआ। उसकी पहचान बृजेश उर्फ पिंटू सुथार के तौर पर हुई थी। परिवार ने भी उस मृतदेह को अपने बच्चे बृजेश की मान लिया और अंतिम संस्कार तक कर दिया गया। बृजेश सुथार की याद में परिवार ने 14 नवंबर को शोक सभा का आयोजन तक कर दिया। हालांकि, अचानक से गुम हुआ बृजेश सुथार अपने घर पहुंच गया, जिसके बाद पूरा परिवार और सोसायटी के सभी लोग दंग रह गए। अब सबके सामने सवाल यह खड़ा हुआ है कि आखिरकार अंतिम संस्कार किसका किया गया था? जिसके बाद परिवार ने फिर एक बार पुलिस का संपर्क किया है। अब पुलिस जांच में जुटी है कि मेहसाणा के सुथार परिवार ने जिस बृजेश उर्फ पिंटू का अंतिम संस्कार किया वह कौन है?

End Of Feed