गुजरातः SUV-डंपर की टक्कर के बाद लोगों को रौंद गई बेकाबू जैगुआर कार, पुलिसकर्मी समेत नौ की मौत

Ahmedabad Latest News in Hindi: वैसे, जो व्यक्ति जगुआर कार चला रहा था, वह भी इस घटना के दौरान जख्मी हुआ है। उसे भी सीआईएमएस अस्पताल रेफर किया गया। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई कि जैगुआर कार का ड्राइवर का ट्रैक रिकॉर्ड सही नहीं है। वह किसी बड़े बाप का बेटा है।

हादसे के बाद घटनास्थल का नजारा।

Ahmedabad Latest News in Hindi: गुजरात के अहमदाबाद शहर में देर रात बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें नौ लोगों की जान चली गई। इस्कॉन ब्रिज पर हुई इस दुर्घटना में 10 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है और उनका फिलहाल नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस आनन-फानन मौके पर पहुंची और ब्रिज को बंद कराने के साथ ही जांच में जुट गई।

'टाइम्स नाउ नवभारत' रिपोर्टर के मुताबिक, यह हिट एंड रन का मामला है। पुल पर पहले महिंद्रा थार और एक डंपर की टक्कर हुई थी, जिसके बाद वहां भीड़ जुट गई थी। इसी बीच, एक तेज रफ्तार जगुआर कार आई (150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से) और लोगों को रौंदते हुए चली गई। दुर्घटना में पुलिस कांस्टेबल और होम गार्ड सहित नौ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में अधिकतर लोग बोटाद सुरेंद्रनगर के बताए गए, जबकि घायलों को सोला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वैसे, जो व्यक्ति जगुआर कार चला रहा था, वह भी इस घटना के दौरान जख्मी हुआ है। उसे भी सीआईएमएस अस्पताल रेफर किया गया। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई कि जैगुआर कार का ड्राइवर का ट्रैक रिकॉर्ड सही नहीं है। वह किसी बड़े बाप का बेटा है। हालांकि, इस बारे में फिलहाल किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं है और न ही इस बाबत पुलिस का कोई बयान आया है।

End Of Feed