भड़काऊ भाषण मामले में गुजरात पुलिस की कार्रवाई, मुंबई में मौलानाअजहरी को हिरासत में लिया

भड़काऊ भाषण सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद इस सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया था।

गुजरात पुलिस की कार्रवाई

Gujarat Police: भड़काऊ भाषण के एक मामले की जांच कर रही गुजरात पुलिस ने रविवार को इस सिलसिले में मुंबई से इस्लामी उपदेशक मुफ्ती सलमान अजहरी को हिरासत में ले लिया और शाम को उसे लेकर चली गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक मुफ्ती के सैकड़ों समर्थक उसकी रिहाई की मांग को लेकर घाटकोपर पुलिस थाने के बाहर जमा हो गए जिसके बाद पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए हल्के लाठीचार्ज का सहारा लिया। इस कारण इलाके में यातायात जाम हो गया।

थाने के बाहर सैकड़ों समर्थक हुए जमा

अजहरी को मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में रखा गया था और उसके सैकड़ों समर्थक बाहर जमा हो गए थे। कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अजहरी के वकील ने कहा कि हालांकि वह जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं। उधर, गिरफ्तारी के वक्त से ही अजहरी के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट डालना शुरू कर दिया कि गुजरात एटीएस, मुंबई एटीएस और 25-30 पुलिसकर्मियों ने मौलाना के घर को घेर लिया है।

गुजरात पुलिस लेकर हुई रवाना

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुजरात पुलिस की टीम मुफ्ती को लेकर रवाना हो गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुजरात के जूनागढ़ की पुलिस ने उपदेशक द्वारा कथित तौर पर दिया गया एक भड़काऊ भाषण सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद इस सिलसिले में दो लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया था।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed