सूर्य मंदिर के लिए ही नहीं, अब इस बात के लिए जाना जाएगा मोढेरा, PM देंगे 'तोहफा'

गुजरात के मोढेरा में स्थित सूर्य मंदिर भगवान सूर्य के लिए समर्पित है। इस मंदिर के निर्माण में उच्च कोटि की शिल्प कला का प्रयोग किया गया है। इस मंदिर में सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक सूर्य की किरणें पड़ती है। मंदिर में सूर्य कुंड, गूढ़ मंडप और सभा मंडप बना हुआ है।

मोढेरा सूर्य मंदिर (फोटो- gujarat tourism)

अभी तक गुजरात का मोढेरा, ऐतिहासिक सूर्य मंदिर के लिए जाना जाता था, लेकिन अब इसकी पहचान बदलने वाली है। मोढेरा भारत का पहला ऐसा गांव होगा जहां बिजली पूरी तरह से सोलर प्लांट से आएगी। शनिवार को पीएम मोदी इसका उद्घाटन करने वाले हैं।

संबंधित खबरें

कितना आया खर्च

संबंधित खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 अक्टूबर को गुजरात के अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान मोढेरा को देश का पहला चौबीसों घंटे सौर ऊर्जा से चलने वाला गांव घोषित करेंगे। इस परियोजना पर केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा 80.66 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (बीईएसएस) स्थापित करने के लिए सरकार ने सज्जनपुरा गांव में 12 हेक्टेयर भूमि आवंटित की है। मोढेरा में आवासीय घरों में सोलर पैनल लगाए गए हैं। दिन के समय गांव को सौर ऊर्जा मिलेगी और रात में इसे बीईएसएस द्वारा संचालित किया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed